15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhubaneswar News: पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी भारत को तीव्र विकास के पथ पर ले गये : माझी

Bhubaneswar News: ओयूएटी में सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया.

Bhubaneswar News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अपने कुशल नेतृत्व और निर्णायक फैसलों से देश को तीव्र विकास के मार्ग पर ले गये. भुवनेश्वर स्थित ओडिशा राज्य कृषि विश्वविद्यालय (ओयूएटी) में आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती तथा राज्य स्तरीय सुशासन दिवस समारोह को संबोधित करते हुए माझी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने देश और ओडिशा में विकास का एक नया अध्याय जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उन्होंने कहा कि स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांवों तक सड़क संजाल का विस्तार जैसी बड़ी परियोजनाएं उनके विकासात्मक कार्यों को दर्शाती हैं, जबकि पोखरण-द्वितीय और करगिल युद्ध जैसे निर्णायक कदम उनके साहस को बयां करते हैं.

एम्स भुवनेश्वर और इसीओआर डिवीजन के निर्माण में मुख्य भूमिका

माझी ने कहा कि वाजपेयी ने भुवनेश्वर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी, पारादीप में एक तेल शोधक कारखाने की स्थापना की और ईस्ट कोस्ट रेलवे (इसीओआर) डिवीजन का निर्माण किया, जिसका मुख्यालय भुवनेश्वर में है. उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने ओडिशा की जनजातीय भाषा संथाली को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करके आधिकारिक मान्यता भी दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री 1999 में उस समय भी ओडिशा के लोगों के साथ खड़े थे, जब राज्य में एक भीषण चक्रवाती तूफान की वजह से भारी तबाही मची थी.

बीजद प्रमुख नवीन पटनायक व केंद्रीय मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि

बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. ओडिशा सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एक संदेश में वाजपेयी को विकास पुरुष करार दिया और कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य ने नयी ऊंचाइयों को छुआ.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल सहित ओडिशा के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी. वहीं, एम्स भुवनेश्वर ने सुशासन दिवस मनाया, जिस दौरान संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने परिसर में स्थापित वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. एम्स भुवनेश्वर के कार्यकारी निदेशक आशुतोष बिस्वास ने संस्थान के विकास में वाजपेयी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालते हुए उनके प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें