गोड्डा जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित गोड्डा प्रीमियर लीग में आज के पहले मुकाबले में नंदन वॉरियर्स ने पूर्व चैंपियन गोड्डा ब्लास्टर को चार विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. टॉस जीतकर नंदन वॉरियर्स के कप्तान उत्तम झा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा ब्लास्टर ने सात विकेट के नुकसान पर 137 रन का स्कोर खड़ा किया. गोड्डा ब्लास्टर के कप्तान ऋषिकांत एक और बेहतरीन पारी खेलते हुए 49 गेंद में 65 रन बनाया. गुफरान ने तीन विकेट प्राप्त लिया. जवाब में नंदन वॉरियर्स के कप्तान उत्तम झा ने कप्तानी पारी 39 रन, आयुष के 31 रन एवं वैभव यादव के 23 रन की बदौलत 18 ओवर 4 गेंद में 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोहम्मद गुफरान अंसारी को भारत भारती पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रलय सिंह द्वारा दिया गया.
दूसरे मैच में गोड्डा टाइगर्स ने एसआरके म्यूजिक को हराया
दूसरे मैच में गोड्डा टाइगर्स ने रोमांचक मुकाबले में एसआरके म्यूजिक को 13 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया. टॉस जीतकर गोड्डा टाइगर के कप्तान सिद्धार्थ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन टीम सिर्फ 89 रनों पर ऑल आउट हो गयी. दिव्यांशु दुबे अकेले एक साइड से खड़े होकर 43 रन की पारी खेली. एसआरके म्यूजिक के कप्तान मिथुन ने 3, मोहित सिंह ने 3 एवं निक्शन ने 3 विकेट प्राप्त किया. जवाब में एसआरके म्यूजिक की टीम आसान से लक्ष्य को भी पार नहीं कर सकी और सिर्फ 76 रनों पर ऑल आउट हो गयी. मोहित सिंह ने सर्वाधिक 17 रनों की पारी खेली. विकास सिंह राजपूत ने तीन विकेट प्राप्त किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विकास सिंह राजपूत को जेएससीए के अंपायर आलोक राजहंस द्वारा दिया गया. कमेंट्री मोहम्मद किरमान अंसारी एवं सुरेंद्र कुमार ने किया. अंपायर की भूमिका में इफ्तेखार शेख, आलोक राजहंस एवं स्कोरर की भूमिका में ज्ञान रंजन उपस्थित थे. इस अवसर पर क्रिकेट संघ के सदस्य अमित बोस, शिवशंकर पंडित, सीताकांत कुशवाहा, संजीव कुमार, सनोज कुमार, मुकेश मंडल, अजीत कुमार, सरोज कुमार, अंजन, सुजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है