19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS, 4th Test: पहले दिन का खेल समाप्त, भारत ने झटके छह विकेट, चार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भी ठोकी फिफ्टी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट आज 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो गया. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

IND vs AUS, 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट आज 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो गया. बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में जहां भारत ने पहला मैच 295 रनों से जीता तो दूसरे मैच में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की. ब्रिसबेन में खेला गया तीसरा मैच ड्रॉ रहा था. मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया 15वीं बार भिड़ रहे हैं. भारतीय टीम ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत के बाद से इस मैदान पर 9 मैच खेले हैं, जिनमें उसे 2 बार जीत मिली है, 5 मैचों में हार जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे थे. आज दोनों टीमें 10वीं बार एक दूसरे से मुकाबला करने उतरी हैं.

सैम कोंस्टास ने जड़ा पचासा

चौथे टेस्ट में आज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कंगारू टीम ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. सैम कोंस्टास को इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिला है, जबकि गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की टीम में वापसी हुई है. सैम कोंस्टास ने अपने पदार्पण मैच में ही अर्द्धशतक जड़ते हुए मौके अच्छे से भुनाया है. इस सीरीज में पहली बार ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग पार्टनरशिप ने पचास का आंकड़ा पार किया है. दोनों ने पहले विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की. तीन मैचों में लगातार विफल रहने वाले उस्मान ख्वाजा ने भी अपने हाथ खोले और कोंस्टास का अच्छा साथ निभाया. सैम कोंस्टास अर्द्धशतक बनाने के बाद ज्यादा देर टिक नहीं सके और रवींद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्लू हो गए.

ख्वाजा और लाबुशेन ने भी ठोका अर्द्धशतक

लंच के बाद खेल शुरू हुआ तो नाबाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने संभलकर खेलना शुरू कर किया. उस्मान ख्वाजा ने आकाशदीप की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. इस सीरीज में वे पहली बार पचास का आंकड़ा पार कर पाए हैं. लेकिन उनकी पारी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी और वे जसप्रीत बुमराह की गेंद पर केएल राहुल को कैच थमा बैठे. उन्होंने 121 गेंद पर 6 चौकों के साथ 57 रन की पारी खेली. तीसरे सेशन में मार्नस लाबुशेन ने भी अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए आकाशदीप की गेंद पर दो रन लेकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया. यह उनकी इस सीरीज में दूसरी पचास रन की पारी है.

टी सेशन के बाद गेंदबाजों ने झटके तीन विकेट

पहले दो सेशन तक विकेट के लिए तरस रही भारतीय टीम ने तीसरे सेशन में वापसी करते हुए दनादन तीन विकेट निकाल दिए. पहले मार्नस लाबुशेन को वाशिंगटन सुंदर ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. उसके बाद भारतीय टीम के ‘सिरदर्द’ ट्रेविस हेड को जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर दिया. बुमराह का तूफान यहीं तक नहीं रुका अगले ही ओवर में उन्होंने मिचेल मार्श को भी चलता कर दिया. लाबुशेन 72 रन, ट्रेविस हेड 0 रन और मिचेल मार्श 4 रन बनाकर आउट हुए.

अंतिम सत्र में स्मिथ ने भी पूरे किए पचास रन

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में स्टीव स्मिथ ने भी पचास रन का आंकड़ा पार कर लिया है. पिछले मैच में शतक लगाने वाले स्मिथ ने अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए बुमराह के ओवर में एक रन लेकर अपना 42वां अर्द्धशतक पूरा किया. उनकी फिफ्टी के बाद आकाशदीप ने भारत को एक और सफलता दिलाई. उन्होंने विकेटकीपर एलेक्स कैरी को 31 के स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया. उनके आउट होने के बाद कप्तान पैट कमिंस बैटिंग करने उतरे. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक स्मिथ (68 रन) और कमिंस (8 रन) ने सातवें विकेट के लिए साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 86 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन तक पहुंचाया.

भारतीय गेंदबाजों ने कराई वापसी

पहले दो सेशन तक भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे. 154 रन तक ऑस्ट्रेलिया ने केवल 2 विकेट गंवाए थे. लेकिन उसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए नियमित अंतराल पर विकेट निकाले. बुमराह ने 3 विकेट लिए, जबकि जडेजा, आकाशदीप और सुंदर ने 1-1 विकेट लिए. दूसरे दिन भारतीय टीम जल्द से जल्द विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को कम से कम स्कोर पर रोकना चाहेगी.

भारतीय टीम से शुभमन बाहर, सुंदर की वापसी

भारतीय टीम ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. शुभमन गिल टीम से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है. मैच से पहले यह चर्चा थी कि नीतीश कुमार रेड्डी को संभवतः टीम में शामिल न किया जाए, लेकिन उन्होंने तीन मैचों में भारत के निचले क्रम पर भरोसेमंद पारी खेली है. उन्होंने 5 पारियों में 179 रन बनाए हैं, जबकि पहले मैच में चोट के कारण बाहर रहने वाले शुभमन ने दो मैचों में केवल 60 रन बनाए हैं. शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी में पिछड़ रही टीम इंडिया ने ऑलराउंडर वाशिंगटन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. दूसरे टेस्ट में सुंदर ने गेंदबाजी के साथ टीम के लिए अहम पारी खेली थी.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें