11.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना व मधेपुरा के खिलाड़ियों का रहा जलवा

रविंद्र नारायण सिंह स्मृति 70वीं बिहार राज्य अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ सफल समापन

सहरसा. जिला टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित रविंद्र नारायण सिंह स्मृति 70वीं बिहार राज्य अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हो गया. मुख्य अतिथि डॉ आलोक रंजन ने संबोधित करते कहा कि खेल के विकास के लिए सहरसा में जितना बन पड़ेगा, करेंगे. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडिया यूथ टेबल टेनिस टीम के कोच कुणाल कुमार सिंह ने कहा कि सहरसा में टेबल टेनिस को आगे बढ़ाने में जो भी योगदान देना पड़ेगा, चाहे वह बोर्ड हो, मैट हो, बाॅल हो, सभी की व्यवस्था आगे से करेंगे. मौके पर जिला बैडमिंटन संघ सचिव रणवीर सिंह राजा, जिला कबड्डी संघ सचिव आशीष रंजन, कोसी चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अर्जुन दहलान, जिला योग संघ सचिव अमन कुमार सिंह, एथलेटिक संघ संयोजक अंशु मिश्रा, भाजपा नेता सिद्धार्थ कुमार सिद्धू, भाजपा नेता सुमित सिन्हा, जिला शूंटिंग एसोसिएशन सचिव त्रिदिव सिंह, पूर्व खिलाड़ी संजीत सिंह मौजूद थे. पारितोषिक वितरण समारोह का संचालन कर रहे जिला टेबल टेनिस संघ सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि अगले वर्ष इससे भी बेहतर आयोजन करने का प्रयास किया जायेगा.

खिलाड़ियों का किया गया सम्मानित

वहीं अंडर – 11 बालिका में विजेता नीलांजना शर्मा पटना, उपविजेता सरन्या आनंद मधेपुरा, संयुक्त तृतीय आराध्या मधेपुरा व वैष्णवी पटना रही. अंडर -11 ब्वॉयज में विजेता नमन गुप्ता मधेपुरा, उपविजेता विराट नारायण पटना, संयुक्त तृतीय में एल्विन बोरो पटना व उत्कर्ष रिगन मधेपुरा रहा. अंडर 13 बालिका वर्ग में विजेता नव्या लक्ष्मी पटना, उपविजेता नीलांजना शर्मा मुजफ्फरपुर, संयुक्त तृतीय अरना सावनी मुजफ्फरपुर व नूपुर बनर्जी पटना रही. अंडर – 13 बालक वर्ग में विजेता हिमांशु कुमार सहरसा, उपविजेता आयुष मिश्रा पटना, संयुक्त तृतीय में नमन गुप्ता मधेपुरा, आयुष कुमार सहरसा रहा. अंडर 15 बालिका वर्ग में विजेता कुमारी अनन्या पटना, उप विजेता बागीश सिंह पटना, संयुक्त तृतीय नव्या लक्ष्मी पटना व नीलांजना शर्मा मुजफ्फरपुर रही. अंडर – 15 बालक वर्ग में विजेता एकलव्य शर्मा पटना, उपविजेता आयुष मिश्रा पटना, संयुक्त तृतीय अरनव वत्स एवं आदित्य आनंद सहरसा रहा. अंडर – 17 गर्ल्स विजेता बागीशा सिंह पटना, उपविजेता कुमारी अनन्या पटना, संयुक्त तृतीय नव्या लक्ष्मी पटना व नूपुर बनर्जी पटना रही. अंडर -17 बालक वर्ग में विजेता कविश साहू मुजफ्फरपुर, उपविजेता एकलव्य शर्मा पटना, संयुक्त तृतीय में पुष्कर वर्मा पटना व कुमार दिव्य दर्श पटना रहा. अंडर 19 बालिका वर्ग में विजेता बगीशा सिंह पटना, उप विजेता कुमारी अनन्या पटना, संयुक्त तृतीय नव्या लक्ष्मी पटना व माही गुप्ता पटना रही. अंडर-19 बालक वर्ग में विजेता कुमार हर्षित पटना, उपविजेता कविश साहू मुजफ्फरपुर, संयुक्त तृतीय श्वेत राज पटना व कुमार दिव्या दर्श पटना रहा. महिला वर्ग में विजेता रियांशी गुप्ता एसएससी, उप विजेता कुमारी अनन्या पटना, संयुक्त तृतीय बागीशा सिंह पटना व माही गुप्ता पटना रही. पुरुष वर्ग के विजेता कुमार हर्षित पटना, उपविजेता मोहित झा पटना, संयुक्त तृतीय अंकित कुमार पटना व पियूष डी गांधी पटना रहे. महिला सीनियर टीम में सेक्रेटियट स्पोर्ट्स क्लब पटना विजेता एवं उपविजेता पटना ए रहा. पुरुष वर्ग टीम में विजेता पटना ए, उपविजेता पटना बी रहा. अंडर – 15 टीम चैंपियनशिप बालक वर्ग में विजेता पटना एवं उपविजेता सहरसा रहा. महिला डबल में विजेता रियांशी गुप्ता व फाल्गुनी मुखर्जी, उपविजेता नंदिनी व माही गुप्ता रही. पुरुष वर्ग डबल में विजेता कुमार हर्षित व कविश साहू, उपविजेता मोहित झा व अंकित कुमार रहे.

इन सभी का रहा सहयोग

टूर्नामेंट को सफल बनाने में जिला टेबल टेनिस संघ सचिव रोशन सिंह धोनी, अध्यक्ष विवेक विशाल, उपाध्यक्ष उमर हयात गुड्डू, नीतीश मिश्रा, सैयद समी अहमद, राणा रंजन सिंह, अंशु मिश्रा ,अमन कुमार सिंह, सूरज गुप्ता, अरुण भारती, वीरेंद्र कुमार, सनी सिंह, दीपक कुमार, कुणाल चौधरी, राहुल लगे थे. कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी विजेता एवं उपविजेता को पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन ने उनका प्रमाण पत्र, पुरस्कार बारी-बारी से दिया. साथ ही टूर्नामेंट में टेक्निकल कमेटी के सदस्य प्रदीप शंकर मिश्रा, प्रदीप श्रीवास्तव, नोबेल चौधरी, राजीव कुमार, आशीष गांगुली, चिंटू चंदन, अभिजीत कुमार, मोहित कुमार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया एवं आयोजन समिति के सभी सदस्यों को भी पूर्व मंत्री डॉ आलोक रंजन जी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें