15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news सब जूनियर लागोरी स्टेट चैंपियनशिप की तैयारी बैठक

नवगछिया क्षेत्र के गांव-घरों के पारंपरिक खेल लागोरी का स्टेट चैंपियनशिप नवगछिया में होने जा रहा है, जिसमें बिहार की 32 टीम भाग लेगी.

नवगछिया क्षेत्र के गांव-घरों के पारंपरिक खेल लागोरी का स्टेट चैंपियनशिप नवगछिया में होने जा रहा है, जिसमें बिहार की 32 टीम भाग लेगी. लगभग 500 से अधिक खिलाड़ी शामिल होगी. नवगछिया लागोरी संघ के अध्यक्ष अनुज चौरसिया ने बताया कि सभी खेल में रुचि रखने वाले खेल प्रेमी से आग्रह हैं कि अपना श्रमदान देकर इस ऐतिहासिक स्टेट चैंपियनशिप की सफलता के लिए मार्गदर्शन करने का आग्रह किया है. लागोरी स्टेट चैंपियनशिप के सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए कार्यक्रम प्रमुख, कार्यक्रम संयोजक,कोष प्रमुख आदि विभिन्न विभागों का बंटवारा किया गया. मौके पर अनुज चौरसिया, मितेश, कन्हैया मंडल, पंकज सिंह, रिचर्ड्स प्रभाकर, अर्जुन सिंह, सौरभ पौद्दार, धर्मेंद्र, संतोष, प्रेम प्रकाश, बमबम, रौशन, सुभम मौजूद थे.

पीवीआर पेंटर्स की टीम नौ विकेट से विजयी

कहलगांव एकचारी प्रीमियर लीग का छठा मैच पीवीआर पेंटर्स बांका और दबंग इलेवन हुसैनाबाद की टीम के बीच खेला गया. पीवीआर पेंटर्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. दबंग इलेवन हुसैनाबाद की टीम को आमंत्रित किया. दबंग इलेवन हुसैनाबाद की टीम ने 15 ओवर में 157 रन नौ विकेट के नुकसान पर बनायी. जवाब में खेलने उत्तरी पीवीआर पेंटर्स की टीम बांका ने नौ ओवर में 159 रन दो विकेट के नुकसान पर बनाकर मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के संजीव झा को 102 रन 26 गेंदो में और एक विकेट प्राप्त करने को लेकर दिया गया. मैच में निर्णायक नीरज सिंह, अजय कुमार में स्कोरर राकेश और हिमांशु थे.

पटेल चैलेंजर्स कप के लीग मैच : रामजानीपुर व बिशनपुर की टीम जीती

कहलगांव राम सुंदर उच्च विद्यालय रामपुर के खेल मैदान पर बुधवार को पटेल चैलेंजर्स कप का पहला (उद्घाटन) और दूसरा लीग मैच खेला गया. पहला मैच रामजानीपुर और श्रीमतपुर के बीच खेला गया. टॉस जीत कर रामजानीपुर ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और श्रीमतपुर की टीम को 70 रनों पर ऑल आउट कर दिया. जवाब में उतरी रामजानीपुर की टीम ने सात विकेट खोकर मैच को जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रामजानीपुर के सौरभ सुमन को दिया गया. दूसरा लीग मैच नंदलालपुर और बिशनपुर के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बिशनपुर ने निर्धारित 14 ओवर में 131 रन बनायी. लक्ष्य को प्राप्त करने बल्लेबाजी करने उतरी नंदलालपुर की टीम मात्र 83 रन ही बना पायी. बिशनपुर ने मैच को 48 रनों से जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बिशनपुर के विक्की को दिया गया. मैच में निर्णायक शिवशंकर, अमरेश, दीपक और मोहित थे .उद्घोषक अमित, चिंटू कुमार और नंदन कुमार व स्कोरर छोटू, अरशद और सौरभ रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें