बांका. सदर थाना क्षेत्र के मेहरपुर गांव में मामूली विवाद मारपीट कर एक युवक कोगंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जिसके बाद परिजन व स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. मामले का लेकर जख्मी गौतम कुमार ने थाना में भी आवेदन दिया है. आवेदन में बताया गया है कि वे किसी काम से दुर्गा मंदिर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में गांव के ही प्रशांत मंडल, मिथिलेश, गोकुल, नीतीश, विष्णु सहित अन्य लोगों के द्वारा बालू का उठाव किया जा रहा था. जब हमने पूछा की कौन है तो सभी लोगाें ने मिलकर मारपीट करने लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है