19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमावर्ती इलाकों में फर्जी पासपोर्ट रैकेट पर नकेल कसने को बीएसएफ रहे तत्पर : डीजी

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी ने भारत-बांग्लादेशी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानाें की मुस्तैदी व निगरानी और कड़ी करने का निर्देश दिया है.

कोलकाता.

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक (डीजी) दलजीत सिंह चौधरी ने भारत-बांग्लादेशी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवानाें की मुस्तैदी व निगरानी और कड़ी करने का निर्देश दिया है. सूत्रों के अनुसार, बंगाल दौरे के दौरान श्री चौधरी ने सीमावर्ती इलाकों में फर्जी पासपोर्ट रैकेट से जुड़े लोगों पर नकेल कसने के लिए बीएसएफ को भी तत्पर रहने का निर्देश दिया है व हिदायत दी है कि यदि बीएसएफ के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में फर्जी पासपोर्ट रैकेट से जुड़े लोगों को लेकर कोई जानकारी मिली, तो उन्हें पकड़ने के लिए त्वरित कदम उठाये जायें. साथ ही राज्य पुलिस के अलावा बीएसएफ उक्त मामले में कस्टम्स विभाग व पासपोर्ट विभाग से भी लगातार समन्वय और बढ़ाये.

श्री चौधरी ने बीएसएफ के उत्तर बंगाल फ्रंटियर का 24 व 25 दिसंबर को यानी दो दिवसीय दौरा भी किया. दौरा के दौरान उन्होंने बीएसएफ, उत्तर बंगाल फ्रंटियर की ऑपरेशनल तैयारियों का आंकलन किया. इस दौरान उनके साथ बीएसएफ के एडीजी (पूर्वी कमान) रवि गांधी भी थे. बीएसएफ के आइजी सूर्यकांत शर्मा द्वारा ऑपरेशन और प्रशासनिक पहलुओं पर विस्तृत जानकारी देने के बाद बल के डीजी चौधरी ने तीन बीघा कॉरिडोर का दौरा किया, जहां बीजीबी सेक्टर कमांडर रंगपुर ने एक शिष्टाचार बैठक में उनका स्वागत किया.

श्री चौधरी ने सीमा पर एक सैनिक सम्मेलन में सैनिकों के साथ बातचीत की और सीमा सुरक्षा और परिचालन दक्षता के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने में उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की. सीमा पर जवानों के साथ प्रहरी भोज के दौरान डीजी ने उन्हें उच्चतम मानकों के स्वास्थ्य और फिटनेस बनाये रखने की सलाह दी. इसके बाद उन्होंने एसटीसी बैकुंठपुर का दौरा किया और एसटीसी बैकुंठपुर में प्रशिक्षण ले रहीं नयी महिला प्रहरियों के साथ बातचीत की और उन्हें प्रशिक्षण के उच्चतम मानकों को बनाये रखने के लिए प्रोत्साहित किया. बीएसएफ के डीजी चौधरी ने प्रशिक्षण को बढ़ाने के लिए नये एकीकृत प्रशिक्षण परिसर के साथ-साथ बाधा प्रणालियों का उद्घाटन किया. इसके अलावा बल कर्मियों और उनके परिवारों के जीवन स्तर में सुधार के लिए बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बीएसएफ कैंप, असम मोड जलपाईगुड़ी में आवासीय क्वार्टरों का उद्घाटन किया. डीजी चौधरी ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ व बीजीबी के बीच आपसी सहयोग की भावना को मजबूत करने के लिए बीजीबी सेक्टर कमांडर ठाकुरगांव के साथ एलसीएस फूलबाड़ी में संयुक्त रिट्रीट समारोह देखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें