स्कूलों में नियुक्ति घोटाला
कोलकाता. राज्य के प्राथमिक सरकारी स्कूलों में हुईं नियुक्तियों के घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) करोड़ों की राशि भ्रष्टाचार का आरोप पहले ही लगा चुकी है. अब करीब 151.26 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का हिसाब ईडी ने स्पेशल पीएमएलए कोर्ट को दिया है. सूत्रों के अनुसार, गत सोमवार स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में मामले को लेकर ईडी द्वारा दाखिल की गयी पांचवीं सप्लीमेंटरी चार्जशीट में केंद्रीय जांच एजेंसी ने प्राथमिक स्कूलों में हुई नियुक्तियों के घोटाले में करीब 151.26 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार को लेकर तथ्य दिये हैं. ईडी को उक्त घोटाले में 28 निजी संस्थान, ट्रस्ट व फॉर्मों का भी पता चला है. ऐसे संस्थानों व आरोपी लोगों को मिलाकर मामले में आरोपियों की संख्या करीब 54 बतायी गयी है. आरोपियों में राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी व अन्य की गिरफ्तारी हो चुकी है. अबतक जांच में ईडी चटर्जी व उनकी महिला मित्र अर्पिता की करीब 103.78 करोड़ की संपत्तियों को जब्त कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है