19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: 14 वर्षों से अधूरा पड़ा है पैक्स भवन, खंडहर में तब्दील

Giridih News: बिरनी प्रखंड अंतर्गत कपिलो पंचायत के अंतर्गत सरखी टोला में 100 मीट्रिक टन क्षमता वाले पैक्स गोदाम भवन विभागीय लापरवाही के कारण 14 वर्षों से अधूरा पड़ा है. भवन की स्थिति यह है कि भवन बनने के पूर्व खंडहर में तब्दील हो गया है जिसमे स्थानीय ग्रामीण अपने मवेशी रखने का काम कर रहे हैं.

गोदाम भवन निर्माण के शिलान्यास के दौरान किसानों को लगा था कि पैक्स का भवन बन जाने से किसानों का धान की खरीददारी सरकार के द्वारा स्थानीय स्तर पर किया जायेगा. लेकिन किसानों का यह सपना साकार नहीं हुआ और किसान परेशान है. बावजूद इस ओर न तो अधिकारी का ध्यान है और न ही जनप्रतिनधियों का. इस वजह से पैक्स भवन 14 वर्षों से अधूरा पड़ा है और दीवार में लगी ईंट धीरे धीरे गायब हो रही है. बता दें कि बगोदर विधायक विनोद सिंह, पूर्व जिप सदस्य सुनीता देवी, कपिलो पंचायत के पूर्व मुखिया जगदीश मोदी के द्वारा पैक्स भवन निर्माण को लेकर वर्ष 2011 में शिलान्यास किया था जो आज तक अधूरा पड़ा है. बताया जा रहा है कि चेक स्लिप गैर मजरुआ जमीन का बनाया गया था, लेकिन काम चयनित स्थल से हटकर किया जाने लगा जो जमीन वन विभाग की थी. वन विभाग के अधिकारी को पता चलने पर काम पर रोक लगा दिया. इस संबंध में मुखिया मुकेश यादव, सूरज कुमार मोदी, आदित्य साव, अमित गुप्ता ने बताया कि वन विभाग की जमीन पर कार्य किये जाने से वन विभाग के द्वारा रोक लगाया गया था. कहा कि विभागीय अधिकारी की लापरवाही के कारण भवन 14 वर्षों से अधूरा पड़ा है. छत ढलाई कार्य पूर्ण कर लिया गया और भवन कार्य अधूरा है. इसमें लाखों रुपये सरकार के द्वारा खर्च किया गया है. उपयोग होने के जगह राशि की बंदरबांट हुई है. उन्होंने गिरिडीह उपायुक्त से जल्द ही पैक्स भवन निर्माण कराने की मांग किया है ताकि किसानों को इसका लाभ मिल सके. प्रभारी बीसीओ प्रभाष कुमार ने कहा कि जिला परिषद मद से भवन का निर्माण कराया जा रहा था तो जिला परिषद के अधिकारी ही इस मामले में बता सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें