19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी ने दी रिपोर्ट, कैंसर स्क्रीनिंग है बंद

पीएचसी ने दी रिपोर्ट, कैंसर स्क्रीनिंग है बंद

-सदर में ही हो रही मरीजों की स्क्रीनिंग

मुजफ्फरपुर.

जिले में कैंसर से बचाव के लिए पीएचसी से लेकर सदर अस्पताल तक कैंसर स्क्रीनिंग सेवा शुरू की गई थी. लेकिन पीएचसी में स्क्रीनिंग नहीं हो रही है. पीएचसी से भेजी रिपोर्ट में हर बीमारी के इलाज की संख्या है, लेकिन कैंसर स्क्रीनिंग का जिक्र नहीं. सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि पीएचसी प्रभारियों से कहा गया है कि कैंसर स्क्रीनिंग की सेवा शुरू करें. किन कारणों से नहीं हो पा रहा है, इसकी भी जानकारी दें.

सर्वाइकल कैंसर का शिकार हो जाती हैं

इधर, सदर अस्पताल में कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर चल रहा है. एसकेएमसीएच स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल के डॉक्टर इन मरीजों की जांच करते हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि उत्तर बिहार में महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की समस्या तेजी से बढ़ रही है. महिलाओं की मृत्यु होने का यह बड़ा कारण है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के गर्भाशय का मुंह हाइजीन नहीं हो पाता है. इससे वे सर्वाइकल कैंसर का शिकार हो जाती हैं. अगले पांच साल में इस बीमारी से पीड़ितों की संख्या 10 फीसद से भी कम हो जायेगी.कहा कि समय-समय पर प्रत्येक गावों में कैंप लगाकर कैंसर मरीजों की खोज की जा रही है. उन्होंने कहा कि यहां आने वाले कैंसर मरीजों को टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. सबसे अधिक ब्रेस्ट, ओरल व सर्वाइकल कैंसर के मरीज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें