रांची. घर में घुसकर मां-बेटी के साथ दुर्व्यवहार व मारपीट के मामले में लोअर बाजार थाना पुलिस ने आकाश बड़ाइक व ऋषभ शर्मा को गिरफ्तार किया है. मामले में बिरसा नगर, इस्ट जेल रोड निवासी शनिचरिया उरांव ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि 24 दिसंबर की रात घर में सो रही थी. देर रात कोई जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगा. जैसे ही दरवाजा खोला, आकाश बड़ाइक, ऋषभ शर्मा व तीन-चार अज्ञात लोग घर में घुस गये व गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. मुझसे व बेटी के साथ दुर्व्यवहार किया. शोर मचाने पर आसपास के फ्लैट के लोग जुटे, तो आरोपी भाग निकले. भागने के दौरान टेबल पर रखा पर्स भी ले गये. बाहर रखी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. आकाश बड़ाइक अक्सर असामाजिक तत्वों को लाकर बॉडीगार्ड व प्रशासन का भय दिखाकर दबंगई करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है