रांची (विशेष संवाददाता). सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर में केबल स्टे ब्रिज का काम जनवरी तक पूरा होने का अनुमान है. इसे लक्ष्य मानकर काम किया जा रहा है. अभी इसमें और तीन सेगमेंट का काम बचा हुआ है. इसमें से एक सेगमेंट का काम काफी हद तक हो गया है. वहीं, दो सेगमेंट पर काम होना है. इसके लिए 27 दिसंबर के बाद ब्लॉक लेकर काम शुरू करने की तैयारी की जा रही है. इंजीनियरों ने बताया कि इन तीन सेगमेंट का काम पूरा हो जाने के बाद सिरमटोली चौक से मेकन तक का फ्लाइओवर तैयार हो जायेगा. उसके बाद बहुत कम काम बचेगा. इस तरह इस परियोजना को मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा. डीआरएम ने किया निरीक्षण इधर, डीआरएम ने इंजीनियरों के साथ केवल स्टे ब्रिज का काम देखा. वे लोग रेलवे लाइन के ऊपर के हिस्से में बने ब्रिज पर गये. वहां से पूरे कार्यों को दिखा. साथ ही इंजीनियरों से काफी सावधानी से काम करने को कहा. रेलवे नहीं देगा ब्लॉक सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर के निर्माण कार्य को लेकर रेलवे ब्लॉक नहीं देगा. इस बाबत डीआरएम जसमीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि क्रिसमस और नववर्ष को देखते हुए यह निर्णय लिया है. इस दौरान काफी संख्या में यात्री ट्रेनों से यात्रा करते हैं. ऐसे में ट्रेनों को रद्द करने से हजारों यात्रियों को परेशानी होगी. मालूम हो कि रेलवे ने पूर्व में एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द व डायवर्ट 26 दिसंबर तक किया था, जिसकी अवधि गुरुवार को समाप्त हो जायेगी. रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया था, उनमें हटिया-टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस, हटिया-सांकी-हटिया मेमो, हटिया-खड़गपुर-हटिया, हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया, रांची-बोकारो-रांची मेमू ट्रेन शामिल थी. वहीं, कई ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है