15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक मित्र चयनित होंगे, माइक्रो एटीएम से डोर-टू-डोर बैंकिंग सुविधा मिलेगी: डॉ प्रेम

सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि दुग्ध सहकारी समितियों के माध्यम से गांवों के हजारों सहकारी समिति के सदस्यों को रोजगार मिलेगा.

– डेयरी सहकारी समितियों एवं नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन संवाददाता, पटना सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि दुग्ध सहकारी समितियों के माध्यम से गांवों के हजारों सहकारी समिति के सदस्यों को रोजगार मिलेगा. बैकिंग की सुविधा डोर–टू–डोर देने के लिए बैंक मित्र का चयन किया जा रहा है. माइक्रो एटीएम की सहायता से आम जनों तक बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. डेयरी सहकारी समितियों एवं नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय की ओर से 10 हजार नवगठित बहुद्देशीय पैक्स, डेयरी एवं मत्स्यजीवी सहकारी समितियों का शुभारंभ केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया. इसी आलोक में राज्य में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पटना के दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि सभी सहकारी समितियों को बहुद्देशीय बनाने के लिए समिति उपविधि में संशोधन किये जा रहे हैं. पैक्सों को व्यावसायिक विविधिकरण के तहत वन स्टॉप शॉप के रूप में विकसित किया जा रहा है. बैंक मित्रों में माइक्रो एटीएम वितरित किये गये इस दौरान डेयरी सहकारी समितियों को निबंधन प्रमाण पत्र वितरित किये गये. पैक्स एवं डेयरी समितियों में बैंक मित्रों को माइक्रो एटीएम का भी वितरण किया गया. विभाग के सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में इस तरह के उन्मुखीकरण के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. किसी के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए. सहकारी समितियों को उत्पादों का मार्केट लिकेंज उपलब्ध कराया जा रहा है. मौके पर निबंधक सहयोग समितियां इनायत खान, अपर निबंधक, प्रभात कुमार, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड विनय कुमार सिन्हा, अपर सचिव अभय कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक बिहार राज्य सहकारी बैंक लि. मनोज कुमार सिंह, निदेशक, डीएनएस क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, डॉ कुमार प्रियरंजन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें