22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: भई मान गए! फिर काम आया सिराज का टोटका, बेल्स बदली और विकेट गिरी, बुमराह को भी नहीं हुआ विश्वास, Video

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर टोटके के रूप में बेल्स बदलकर भारत को विकेट दिलाने में मदद की है. Mohammad Siraj Changing Bails.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट धुआंधार चल रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में दोनों टीमें पूरा जोर लगा रही हैं. सीरीज में 1-1 से बराबरी के बाद भारत और कंगारू टीम के लिए जीत ही बहुत जरूरी दिख रही है. एक ओर ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों ने पचासा ठोक दिया है, तो दूसरी ओर भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल से पूरी तरह दबाव बनाने की कोशिश की है. विराट और सैम कोंस्टस के विवाद के बाद सिराज की दो गेंदे मार्नस लाबुशेन के प्राइवेट पार्ट पर लग गईं. लेकिन इसके अलावा सिराज ने फिर अपना जादू चलाते हुए एक विकेट झटक दिया. Mohammad Siraj Changing Bails.

जादूगर ही हैं सिराज

दरअसल सिराज ने अपनी गेंदबाजी के दौरान 43 ओवर में दूसरी गेंद के बाद विकेट की गिल्लियों को आपस में बदल दिया. इस मौके पर विराट ने कहा कि मार्नस देखो, मार्नस भी चोट लगने के कारण इससे ज्यादा उत्साहित नहीं दिखे. इसके बाद 45 ओवर की पहली ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा आउट हो गए. बुमराह की गेंद पर ख्वाजा ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन मिडविकेट पर मौजूद केएल राहुल ने उनको कैच कर लिया. वे विश्वास नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद बुमराह सिराज के टोटके पर अचंभित से अपना चेहरा हाथों से छिपाते दिखे. 

पिछले मैच में भी किया था यही टोटका

सिराज ने ब्रिसबेन में हुए पिछले मैच में भी गिल्लियों को बदला था, हालांकि उस मैच में लाबुशेन आउट हुए थे. वे नीतीश राणा की ओवरपिच गेंद पर विराट के हाथों कैच आउट हुए थे. भारतीय गेंदबाज आज 26 दिसंबर से शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट के इस मैच में विकेट के लिए तरसते नजर आ रहे हैं. तीन सेशन तक भारत केवल दो विकेट ले पाया है. भारत को पहली सफलता जडेजा ने दिलाई तो दूसरी बुमराह के खाते में आई. 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इस मैच में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. उस्मान ख्वाजा ने इस सीरीज में अपना पहला पचासा जड़ा. उन्होंने 121 गेंद पर 57 रन की पारी खेली. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस सीरीज में लगातार विफल हो रही उसकी ओपनिंग जोड़ी ने इस मैच में एक ठोस शुरुआत दी. सैम कोंस्टास और ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़े. कोंस्टास ने भी अपने डेब्यू मैच में 60 रन बनाए, उनकी पारी में बुमराह की गेंदों पर दो छक्के शानदार रहे. इन दोनों के अलावा मार्नस लाबुशेन ने भी पचास रन बनाए. तीसरे सेशन तक ऑस्ट्रेलिया ने 62 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बना लिए हैं. 

डेब्यू मैच में ही विराट कोहली से भिड़ गए कोंस्टस, मैदान पर हुई गर्मागर्म बहस, देखें वीडियो

“ये जुर्रत है…” सैम कोंस्टास ने बुमराह की गेंदों को बनाया मजाक, हैरान इरफान पठान ने बताया दुस्साहस 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें