24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UltraTech Cement: अल्ट्राटेक सीमेंट की हो गई इंडिया सीमेंट्स, एन श्रीनिवासन समेत कई अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

UltraTech Cement: अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड मुंबई स्थित एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सीमेंट कंपनी है. यह भारत में ग्रे सीमेंट, रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) और सफेद सीमेंट का सबसे बड़ा निर्माता है और दुनिया भर में 5वां सबसे बड़ा निर्माता है.

UltraTech Cement: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की ओर से कुमार मंगलम बिड़ला की अल्ट्राटेक सीमेंट्स और इंडिया सीमेंट्स के बीच करीब 7000 करोड़ रुपये के सौदे की मंजूरी दे दी. इस सौदे की मंजूरी के बाद इंडिया सीमेंट्स की ज्यादातर हिस्सेदारी कुमार मंगलम बिड़ला की अल्ट्राटेक सीमेंट के हाथों में आ जाएगी. सीसीआई की ओर से सौदे की मंजूरी मिलने के तुरंत बाद 25 दिसंबर 2024 को इंडिया सीमेंट्स के सीईओ (चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) एन श्रीनिवासन समेत कई बड़े अधिकारियों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया.

इंडिया सीमेंट्स के इन अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड ने बताया कि अल्ट्राटेक के साथ सौदे के पूरा होने और कंपनी पर मौजूदा प्रमोटर्स का कंट्रोल खत्म होने के चलते एन श्रीनिवासन ने उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी की ओर से शेयर बाजार को भेजी गई जानकारी के अनुसार, एन श्रीनिवासन की बेटी रूपा गुरुनाथ, पत्नी चित्रा श्रीनिवासन और वीएम मोहन ने भी कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है.

इंडिया सीमेंट्स पर अल्ट्राटेक का कंट्रोल

इंडिया सीमेंट्स ने यह जानकारी भी दी है कि 24 दिसंबर 2024 को इस सौदे के पूरा होने के बाद अल्ट्राटेक ने कंपनी पर पूरा कंट्रोल कर लिया है और कंपनी का प्रमोटर बन गई है. कंपनी के स्वतंत्र निदेशकों में शामिल एस बालासुब्रमणियन आदित्यन, कृष्णा श्रीवास्तव, लक्ष्मी अपर्णा श्रीकुमार और संध्या राजन ने भी इस्तीफा दिया है. ये इस्तीफे 25 दिसंबर 2024 को कारोबार समाप्त होने के समय से प्रभावी होंगे.

पूर्व प्रमोटर और प्रमोटर्स की हिस्सेदारी समाप्त

इंडिया सीमेंट्स की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, “पूर्व प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के सदस्य अब कंपनी के कोई इक्विटी शेयर नहीं रखते. इसलिए, वे अब कंपनी के प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के सदस्य नहीं रहे. इनमें एन श्रीनिवासन, चित्रा श्रीनिवासन, रूपा गुरुनाथ, ईवीवीएस फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, एसके अशोक बालाजी, फाइनेंशियल सर्विस ट्रस्ट, सिक्योरिटी सर्विसेज ट्रस्ट और चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (सामूहिक रूप से ‘पूर्व प्रमोटर’) शामिल हैं.”

चार निदेशक और तीन स्वतंत्र निदेशक नियुक्त

इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटर्स, पूर्व प्रमोटर्स और स्वतंत्र निदेशकों को एक साथ इस्तीफा देने के बाद कंपनी के बोर्ड ने चार नए निदेशकों की नियुक्ति भी कर दी है. इनमें केसी झांवर, विवेक अग्रवाल, ईआर राज नारायणन और अशोक रामचंद्रन शामिल हैं. इसके अलावा, तीन स्वतंत्र निदेशकों की भी नियुक्ति की गई है. इनमें अलका भरूचा, विकास बलिया और सुकन्या कृपालु शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Gold Rate: नए साल पर गोल्ड खरीदने का बेहतरीन चांस, बुलियन मार्केट में घट गई कीमत

अल्ट्राटेक सीमेंट की कमान कुमार मंगलम बिड़ला के पास

अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड मुंबई स्थित एक भारतीय बहुराष्ट्रीय सीमेंट कंपनी है. यह भारत में ग्रे सीमेंट, रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) और सफेद सीमेंट का सबसे बड़ा निर्माता है और दुनिया भर में 5वां सबसे बड़ा निर्माता है. इसकी स्थापित क्षमता 152.70 मिलियन टन सालाना और बिक्री मात्रा 119 मिलियन टन सालाना है. फिलहाल, अल्ट्राटेक की कमान भारत के दिग्गज उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला के पास है.

इसे भी पढ़ें: Stock Market Open: रिकवरी के मूड में शेयर बाजार, 308 अंक की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा सेंसेक्स

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें