24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार अपराधी ने दांत को बनाया हथियार, थानेदार को घायल कर ऐसे हुआ फरार…

Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया में पुलिस के गिरफ्त से एक अपराधी फरार हो गया है. बता दें कि बदमाश को आर्म्स एक्ट के आरोप में पकड़ा गया था. उसने थानाध्यक्ष को दांत से काटकर लहूलुहान कर दिया.

Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया में आर्म्स एक्ट का एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद थानाध्यक्ष को दांत काट कर फरार हो गया. यह घटना बैरगनिया थाना क्षेत्र के जोड़ियाही गांव की बताई जा रही है. बता दें कि आर्म्स एक्ट के आरोप में आरोपित को थाना लाया जा रहा था, इसी दौरान देर शाम थानेदार के हाथ में दांत काटकर भाग निकला. इस मामले में पुलिस ने तीन महिला समेत पांच लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है.

दांत से काटकर थानाध्यक्ष को किया घायल

जख्मी थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक के आदेश पर जोड़ियाही गांव स्थित फरार आरोपी के ननिहाल में सशस्त्र बल के साथ शाम 7.30 बजे छापेमारी करने गई थी. छापेमारी में आरोपी उरूज खान को पकड़ लिया गया. लेकिन वह जोर-जोर से हल्ला कर अपने परिजनों को बुलाते हुए धक्का मुक्की कर भागने की कोशिश करता रहा.

सफल नहीं होने पर आरोपी की बहन ने थानेदार के हाथ की कलाई में दांत काटकर मांस खिंचते हुए लहुलुहान कर दिया. इसके कारण दर्द से थानेदार की पकड़ ढीली हुई और आरोपी भागकर अपने नाना के घर में घुसा. फिर पिछले दरवाजे से भाग निकला.

Also Read: बिहार में इथेनॉल से मिलेंगी 50 हजार नौकरियां, इन 8 जिलों में खुलेंगी 9 फैक्ट्रियां

पुलिस ने क्या कहा?

थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को भगाने के मामले में जोरियाही गांव निवासी जलील अहमद खान के पुत्र आरोपी उरुज खान, उसके छोटे भाई शाहिद खान, उसकी मां रेशमी खानम, बहन खुशी खानम और नाना रेयाज अहमद की पत्नी शमीम खानम के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें पुलिस गिरफ्त से भगाने, पुलिस के साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें