21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश ने किया रीगा चीनी मिल का उद्घाटन, प्रगति यात्रा के दौरान पहुंचे थे सीतामढ़ी

CM Nitish Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी प्रगति यात्रा के दौरान सीतामढ़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पिछले 5 साल से बंद पड़े रीगा चीनी मिल का उद्घाटन किया है. इसके अलावा उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया है.

CM Nitish Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी प्रगति यात्रा के दौरान सीतामढ़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पिछले 5 साल से बंद पड़े रीगा चीनी मिल का उद्घाटन किया है. सीतामढ़ी में 1932 में स्थापित रीगा चीनी मिल साल 2019 में बंद हो गई थी. इसके अलावा उन्होंने ग्राम मनियारी में भी कई विकाश योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है.

इस चीनी मिल के उद्घाटन से क्षेत्र के गन्ना किसानों में खुशी की लहर है. किसानों का मानना है कि चीनी मिल के चालू हो जाने के बाद अब उनके अच्छे दिन लौट आएंगे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रीगा चीनी मिल के उद्घाटन को जिले के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है.

सीएम ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के तीसरे दिन आज गुरुवार को सीतामढ़ी का एक महत्वपूर्ण दौरा किया है. इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बंद पड़े रीगा चीनी मिल का भी उद्घाटन किया. चीनी मिल के उद्घाटन से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर तो मिलेंगे ही साथ ही साथ क्षेत्र के गन्ना किसानों के भी दिन बदलेंगे.

Also Read: बिहार में इथेनॉल से मिलेंगी 50 हजार नौकरियां, इन 8 जिलों में खुलेंगी 9 फैक्ट्रियां

समाहरणालय में भी की समीक्षा बैठक

बता दें कि प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने सीतामढ़ी समाहरणालय में एक समीक्षा बैठक भी की. जिसमें उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इससे पहले सीतामढ़ी के सांसद और विधायकों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. सीएम ने विकास कार्यों को गति देने और स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री, कई विभाग के मंत्री और विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें