21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी में सबके सामने रजत करेगा सवी और अनुभव को जलील, ये इंसान होगा सबसे ज्यादा खुश

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि पार्टी में रजत को अर्श भड़काता है. वह सवी और अनुभव को लेकर उसके मन में शक पैदा करता है. रजत उसकी बातों में आ जाता है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि रजत अपने भाषण में सबके सामने आशिका को थैंक्यू कहता है. सवी और पूरा ठक्कर परिवार ये देखकर काफी दुखी हो जाता है. आशिका और अर्श शॉक्ड हो जाते हैं. अर्श, आशिका से पूछता है कि उसने उसका नाम क्यों लिया. आशिका कहती है उसे कुछ नहीं पता. अर्श ये सवाल रजत से पूछता है कि उसने सवी का नाम लेने की जगह आशिका का नाम क्यों लिया.

सवी और अनुभव को देखकर रजत का चढ़ा पारा

सीरियल में दिखाया जाएगा कि अर्श, रजत से कहता है कि भले ही उसने अवॉर्ड जीत लिया है, लेकिन ये सब सवी और अनुभव की वजह से हुआ. रजत इस बात से चिढ़ जाता है और वह सवी और अनुभव को साथ में फिर से देख लेता है. रजत काफी इनसिक्योर हो जाता है और दोनों को देखकर उसे काफी गुस्सा भी आता है. उसे आशिका का बातें भी याद आने लगती है. उसे याद आता है कि कैसे आशिका ने उसे अर्श के लिए छोड़ दिया था और अब सवी भी उसके साथ ऐसा कर रही है. रजत काफी परेशान हो जाता है.

रजत के गुस्से का अर्श उठाएगा फायदा

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि टेंशन काफी बढ़ जाता है. रजत, सवी और अनुभव पर विश्वासघात का आरोप लगाता है. रजत दोनों को काफी बुरा-भला कहता है. सवी, रजत को संभालती है और उसे घर चलकर इसपर बात करने के लिए कहती है. रजत उसकी बात नहीं सुनता और पार्टी में जमकर हंगामा करता है. अर्श ये ड्रामा दूर से देखता है और जिगर के साथ मिलकर मजे लेता है. अर्श उसे कहता है कि यह तो बस ट्रेलर है और आगे-आगे देखते जाओ क्या-क्या होता है. अब देखना होगा कि अनुभव इसपर कैसे रिएक्ट करेगा. क्या सवी, रजत को छोड़कर चली जाएगी.

यह भी पढ़ें– Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की बहन ने सीरियल को कहा अलविदा, अब शो में नहीं आएंगी नजर

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: आशिका के बाद इस लड़की पर नजर डालेगा अर्श, सवी से है गहरा कनेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें