17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति समेत तीन पर FIR दर्ज

Aurangabad Dowry Death: बिहार के औरंगाबाद में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है.

Aurangabad Dowry Death: बिहार के औरंगाबाद में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है. मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतका की पहचान बहुआरा गांव निवासी अमित राम की पत्नी रिंकी देवी के रूप में हुई है.

दहेज की मांग पूरी होने के बाद भी डिमांड

मृतका के पिता अर्जुन राम, जो दाउदनगर थाना क्षेत्र के पसमा गांव के निवासी हैं. उन्होंने मुफस्सिल थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि दो साल पहले उन्होंने अपनी बेटी रिंकी की शादी अमित राम से हिंदू रीति-रिवाज के साथ धूमधाम से की थी. शादी में दहेज स्वरूप नकद राशि भी दी गई थी. शादी के कुछ समय तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन बीते छह महीनों से ससुराल पक्ष द्वारा पांच लाख रुपये की अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर रिंकी को प्रताड़ित किया जा रहा था. पिता के अनुसार, इस दौरान कई बार बेटी के साथ मारपीट भी हुई.

ससुराल से मायके और फिर मौत तक का घटनाक्रम

22 दिसंबर को रिंकी अपने पति के साथ मायके गई थी और 24 दिसंबर को वापस ससुराल लौट आई. 25 दिसंबर को पति अमित राम ने फोन कर बताया कि रिंकी चापाकल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिससे उसकी मौत हो गई. मायके वालों के ससुराल पहुंचने पर देखा कि घर पर कोई नहीं था. पड़ोसियों से पता चला कि सुबह ही रिंकी का दाह-संस्कार कर दिया गया. पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर रिंकी की हत्या कर दी गई. उन्होंने पति अमित राम, ससुर फकीरचंद राम और गोतनी को नामजद आरोपी बनाया है.

ये भी पढ़े: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, औरंगाबाद के जंगल से 3 किलो IED बरामद

तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. सभी आरोपी फरार हैं, और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मृतका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि गांव में मातम पसरा हुआ है. मामले ने दहेज प्रताड़ना और हत्या को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें