Singham Again OTT: रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशित और अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार स्टारर सिंघम अगेन दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी ने ओपनिंग डे पर 43.5 करोड़ की कमाई की थी. इसका भारत में टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 247.85 करोड़ था. वहीं वर्ल्डवाइड कॉप ड्रामा ने 372.4 करोड़ की कमाई की थी. थियेटर रिलीज के लगभग एक महीने बाद अब फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगी सिंघम अगेन
सिंघम अगेन अमेजन प्राइम वीडियो पर 27 दिसंबर से स्ट्रीम होगी. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का एक धांसू पोस्टर शेयर किया. इसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार की झलक देखने को मिली. सभी हाथों में बंदूक थामे दिखाई दे रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “शेर की दहाड़ के लिए खुद को तैयार रखें #सिंघमअगेनऑनप्राइम, कल रिलीज.”
सिंघम अगेन में है ये स्टार्स
रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशित एक्शन कॉप फिल्म में करीना कपूर, जैकी श्रॉफ, इसमें श्वेता तिवारी, दयानंद शेट्टी और अर्जुन कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म 1 नवंबर 2024 को रिलीज हुई थी. अजय देवगन ने बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर बात करते हुए कहा था कि जहां तक संख्या का सवाल है, वे महत्वपूर्ण हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सबसे जरूरी दर्शकों का प्यार है. जब सिंघम अगेन ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की थी, तो हमें काफी अच्छा लगा था. हर कोई मेहनत करता है और हमने भी की थी. बता दें कि कॉप ड्रामा की टक्कर कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 3 के साथ हुई थी.
यह भी पढ़ें- Singham Again संग भूल भूलैया 3 के क्लैश पर बोले अनीस बज्मी, कहा- बिजनेस और ज्यादा हो…