Baby John Box Office Day 2: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर बेबी जॉन 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. कैलीज की ओर से निर्देशित एक्शन थ्रिलर को एटली कुमार की ओर से निर्देशित थेरी का रीमेक माना जा रहा है. इसमें सलमान खान का धमाकेदार कैमियो भी है. जिसे सोशल मीडिया पर दर्शकों ने खूब पसंद किया. आइये जानते हैं दूसरे दिन मूवी ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया.
बेबी जॉन ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
वरुण धवन की फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन निराशाजनक है. सुबह और दोपहर के शोज मिलाकर एक्शन थ्रिलर ने महज 4.75 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद बेबी जॉन का टोटल कलेक्शन 16.07 करोड़ हो गया. वहीं ओपनिंग डे पर मूवी ने 11.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. गुरुवार यानी 26 दिसंबर को बेबी जॉन की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 8.54 प्रतिशत थी. इस मूवी को अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 से जबरदस्त टक्कर मिल रही है. रिलीज के 22 दिन बाद भी फिल्म का क्रेज बना हुआ है. इसने 1100 करोड़ की कमाई कर ली है.
बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- Baby John Box Office Collection Day 1: 11.25 करोड़
- Baby John Box Office Collection Day 2: 4.75 करोड़
Baby John Total Collection Day 1: 16.07 करोड़
वरुण धवण की सबसे बड़ी ओपनिंग है बेबी जॉन
पिछले पांच सालों में बेबी जॉन वरुण धवण की सबसे बड़ी ओपनिंग है. उनकी 2019 की रिलीज कलंक, जो आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक मल्टी-स्टारर थी, ने 2019 में अपने शुरुआती दिन में 21.60 करोड़ रुपये कमाए थे. वरुण की आखिरी कुछ थियेटर रिलीज स्ट्रीट डांसर 3 डी, जुग जुग जीयो और भेड़िया हैं, जिन्होंने दोहरे अंक में ओपनिंग की थी. बेबी जॉन में जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी जैसे स्टार्स भी हैं.
यह भी पढ़ें- Baby John Box Office Day 1: ओपनिंग डे पर वरुण धवण की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, जान लें कलेक्शन
यह भी पढ़ें- Baby John Review: ब्लॉकबस्टर है इमोशन्स, एक्शन, म्यूजिक के साथ वरुण धवन की शानदार एक्टिंग से सजी यह फिल्म