Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राज्य के अधिकतर इलाके भीषण सर्दी की चपेट में हैं. इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. जिससे मौसम का मिजाज और बिगड़ गया है. मौसम विभाग ने कल यानी शुक्रवार को भी कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है. बारिश, ओलावृष्टि और शीतलहर के कारण कई इलाकों में लोग ठंड से कांपते रहे. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक बुधवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहा था. कई इलाकों में घना से अति घना कोहरा छाया रहा था. न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को पश्चिमी राजस्थान में कोल्ड डे के रूप में दर्ज किया गया.
- न्यूनतम तापमान कहां कितना रहा
- फतेहपुर में 3.8 डिग्री सेल्सियस
- संगरिया में 4.3 डिग्री सेल्सियस
- चुरू में 5.0 डिग्री सेल्सियस
- गंगानगर में 6.5 डिग्री सेल्सियस
- पिलानी में 5.7 डिग्री सेल्सियस
कब तक रहेगा बारिश का दौर
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आज यानी 26 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इसका प्रभाव राजस्थान में भी दिखाई दे रहा है. उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर के कुछ भागों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. मौसम का ऐसा हाल अगले तीन से चार दिनों तक रहेगा. इस दौरान कई इलाकों पर बिजली कड़कने से लेकर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है.
तापमान में हो सकती है गिरावट
मौसम विभाग का अनुमान है कि 28 दिसंबर तक बारिश और बिजली से राहत मिल जाएगी. हालांकि मौसम की तल्खी बरकरार रहेगी. कोटा, भरतपुर के इलाकों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, बाकी के इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. 29 दिसंबर से मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा, इस बीच बादल छंटने से कई इलाकों में सर्दी में और इजाफा होगा. कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया रह सकता है.
Also Read
Kal Ka Mausam: बिहार के 14 जिलों में बारिश के आसार, शुक्रवार के लिए जारी हो गया टेंशन वाला अलर्ट
Kal ka Mausam : झारखंड में बारिश की संभावना, जानें शुक्रवार को कैसा रहेगा मौसम