21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Delhi Election 2025: दिल्ली की इस सीट से आज तक नहीं जीत पाई है कांग्रेस?

Delhi Election 2025: दिल्ली के शालीमार बाग विधानसभा सीट पर इस बार कांग्रेस अपना खाता खोलना चाहेगी. पार्टी को इस सीट पर 1993 से जीत नसीब नहीं हुई है.

Delhi Election 2025: दिल्ली में एक ऐसा विधानसभा सीट भी है जहां कांग्रेस पार्टी को 1993 से जीत नहीं नसीब हुई है. दिल्ली के शालीमार बाग सीट पर कांग्रेस पार्टी लगातार सात बार चुनाव हार चुकी है वहीं बीजेपी को यहां पिछले तीन बार से हार नसीब हो रही है. यह सीट एक समय में बीजेपी के लिए सबसे आसान सीटों में से एक सीट था.

शालीमार सीट पर पहले बीजेपी का था कब्जा

दिल्ली के शालीमार सीट पर 1993 से लगातार चार बार बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की है. पहली बार दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा इस सीट से विधायक बने थे. इसके बाद लगातार तीन बार रवींद्र बंसल ने जीत दर्ज की. साल 2013 में यह सीट आम आदमी पार्टी के खाते में चली गई. वंदना कुमारी ने इस सीट से विधायक चुनी गईं. इसके बाद 2015 और 2020 में यहां से रेखा गुप्ता जीत हासिल हुई.

यह भी पढ़ें.. पाकिस्तान में हुआ जन्म,’दिल्ली के शेर के’ नाम से हुए मशहूर, आखिर कौन थे वो दिल्ली के सीएम?

लगातार हार रही है कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी दिल्ली में एक दौर में काफी मजबूत थी. 1998 से लगातार तीन बार शीला दीक्षित मुख्यमंत्री रहीं फिर भी वो शालीमार बाग सीट से चुनाव नहीं जीत पाई. यह सीट शुरू से या तो बीजेपी या फिर आम आदमी पार्टी के पास रही है। इस बार कांग्रेस चाहेगी कि इस सीट को जीत कर अपने सूखे को खत्म करे.

यह भी पढ़ें.. ED दफ्तर पहुंचे आप सांसद संजय सिंह, प्रवेश वर्मा के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

यह भी पढ़ें.. दिल्ली चुनाव से पहले AAP में शामिल हुए फिटनेस इन्फ्लिएंसर, केजरीवाल ने किया तारीफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें