पूर्णिया. पर्यवेक्षण गृह में वीर बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न विधाओं में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सबसे पहले गृह के आवासित किशोरों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया. भाषण के माध्यम से आवासित किशोरों ने गुरु गोविंद सिंह जी के साहबजादों की शहादत के विषय में अपने विचार रखे.इसके बाद किशोरों द्वारा बनाई गई पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाई गई. कार्यक्रम की अगली कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें किशोरों ने गीत-संगीत और नृत्यकला का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक नीलमणि, अनुपम कुमार, सुमित भारती, अफजल आलम, प्रवीण कुमार, अभिजीत कुमार आदि ने वीर बाल दिवस के अवसर पर किशोरों को दिवस की महत्ता से अवगत कराया. फोटो. 26 पूर्णिया 8- कार्यक्रम के दौरान मौजूद पर्यवेक्षण गृह के कर्मी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है