20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : पुलिस और अपराधी के बीच चलता रहा ऑख मिचौनी का खेल

Jamshedpur News (Shyam Jha) : वर्ष 2024 में जिला पुलिस और अपराधियों के बीच आंख मिचौनी का खेल चलता है. शहर में सरेआम फायरिंग और हत्या की वारदात को अपराधियों ने अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी.

Jamshedpur News (Shyam Jha) :

वर्ष 2024 में जिला पुलिस और अपराधियों के बीच आंख मिचौनी का खेल चलता है. शहर में सरेआम फायरिंग और हत्या की वारदात को अपराधियों ने अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी. तो पुलिस ने भी चुनौती को स्वीकार कर एक- एक सर सभी अपराधी को ना सिर्फ जेल के अंदर किया. बल्कि उनपर सीसीए लगाकर उन्हें जेल से बाहर निकलना मुश्किल कर दिया. उलीडीह में गुड्डू पांडेय के घर पर ताबरतोड़ फायरिंग हो या फिर जेम्को में महेश मिश्रा पर फायरिंग और बागबेड़ा में विजय कुमार सिंह उर्फ मोनू पर फायरिंग की घटना हो. ताबड़तोड़ फायरिंग ने शहर में दहशत फैला दी. अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. लेकिन पुलिस चुप नहीं बैठी. पुलिस ने देर से सही लेकिन सभी अपराधी को बारी-बारी से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे कर दिया. यही नहीं, शातिर अपराधी परमजीत सिंह गिरोह के अमरनाथ सिंह की दुमका के बासुकीनाथ में हत्या करवा कर शहर में खौफ फैलाने वाले गणेश सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे कर दिया. इसके अलावा रांची के रिनपास में भर्ती होकर नयन सिंह के नाम पर शहर के कारोबारी से रंगदारी वसूलने वाले शातिर अपराधी प्रकाश मिश्रा के गिरोह पर भी पुलिस ने अंकुश लगाया. एसएसपी किशोर कौशल की सूचना पर रांची पुलिस व प्रशासन ने रिनपास में छापामारी कर प्रकाश मिश्रा के पास से मोबाइल के अलावा शराब की बोतल को जब्त किया था. वर्ष 2024 में दो चुनाव लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने कई पुराने वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा. इसके अलावा भारी मात्रा में नशीला पदार्थ और शराब को जब्त किया. कुल मिलाकर देखे तो वर्ष 2024 में शुरुआती दौर में अपराधी पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे थे. लेकिन पुलिस भी लगातार अपराधी का पीछा करती रही.

अंतिम माह में भारी मात्रा में नशीली दवा व इंजेक्शन पुलिस ने किया जब्त

वर्ष का अंतिम माह यानि दिसंबर में पुलिस ने उलीडीह में दवा दुकान और मोर्टर पार्ट्स की दुकान में छापामारी कर 25 लाख की कीमत के नशीली दवा और इंजेक्शन बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में दवा दुकान को गिरफ्तार कर जेल भेजा. पुलिस इस मामले में अब सप्लायर की तलाश में जुटी है.

पुलिस ने शातिर बदमाशों पर लगवाया सीसीए

जिला पुलिस ने शहर से शातिर अपराधियों को ना सिर्फ गिरफ्तार कर जेल भेजा. बल्कि उनपर सीसीए लगाकर जमानत मिलने के बावजूद जेल में रहने के लिये मजबूर किया. जिला पुलिस ने मानगो के गणेश सिंह के अलावा सिंटू सिंह, अखिलेश सिंह गिरोह के कन्हैया सिंह,हरीश सिंह, जुगसलाई के नीरज दूबे, मो. नाजीर उर्फ चांद,अमरनाथ सिंह गिरोह के नीरज सिंह उर्फ भगीना,सौरभ चौधरी उर्फ पूरन चौधरी,साजन मिश्रा, डेविड टोप्पो,नागेश्वर सिंह,प्रवीर सिंह, भानू मांझी,अमर ठाकुर, सोनू सिंह सियाल,विकास तिवारी समेत अन्य पर सीसीए लगवाया. हालांकि दिसंबर माह में गणेश सिंह जेल से छूट गया. जबकि नवंबर माह में हरीश सिंह और सिंटू सिंह जेल से छूट गया.

इस साल की प्रमुख घटना व पुलिस की कार्रवाई

1. उलीडीह में गुड्डू पांडेय के घर पर फायरिंग: उलीडीह थाना अंतर्गत संजय पथ सुभाष कॉलोनी निवासी शातिर अपराधी गुड्डू पांडेय के घर पर गत 5 अप्रैल की देर शाम उसके साथी रहे अभिमन्यु सिंह उर्फ सिंटू सिंह व उसके साथियों ने ताबरतोड़ फायरिंग की. सिंटू सिंह ने राउडर से गोली बरसायी. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष से बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

2, जेम्को में महेश मिश्रा पर ताबरतोड़ फायरिंग: टेल्को थाना अंतर्गत जेम्को में घर से महज 50 मीटर की दूरी पर गत 16 अगस्त की शाम बाइक सवार अपराधियों ने महेश मिश्रा और उसके साथी सूरज पर 10 से 12 राउंडर फायरिंग किया. जिसमें सूरज घायल हो गया. इस मामले में पुलिस ने अग्नि पाठक व उसके साथी को गिरफ्तार किया. इस वारदात का साजिशकर्ता प्रकाश मिश्रा रांची के रिनपास अस्पताल में रहकर वारदात को अंजाम दिलाया. प्रकाश मिश्रा वर्तमान में होटवार जेल में बंद है. शातिर प्रकाश मिश्रा अपने साथी की मदद से नयन सिंह के नाम पर शहर के कारोबारियों से रंगदारी वसूलता था. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया.

3. गणेश के साथी मोनू पर फायरिंग:: बागबेड़ा गणेश नगर में गणेश सिंह गिरोह के विजय सिंह उर्फ मोनू पर युवकों ने दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात को अंजाम देकर शहर में दहशत फैला दी. उक्त मामले में पुलिस ने कन्हैया सिंह, मो. चांद, नीरज दुबे , सिंटू सिंह, डेविड टोप्पो, सुनील रजक और ब्रजेश कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस ने एक रिपीटर बंदूक, चार देसी पिस्टल एक देसी कट्टा,102 राउंड जिंदा गोली , चोरी की दो गाड़ी और मोबाइल बरामद की.

4. उलीडीह में टोनी सिंह की हत्या: उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना बस्ती में टोनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. उक्त मामले में नामजद आरोपी रहे निदेश पोद्दार, उत्तम मंडल और शातिर बदमाश अविनाश सिंह ने पुलिस की दबाव में कोर्ट में सरेंडर कर दिया. हालाकिं हत्या में प्रयुक्त हथियार पुलिस अबतक बरामद नहीं कर सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें