प्रतिनिधि, मोहनपुर : रिखिया थाना क्षेत्र के ऊपर बैहंगा गांव में रविवार की रात जमीन विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर देसी पिस्तौल से जान मारने के प्रयास किया गया. आरोप है कि गांव के कुंदन राव ने अपने ही गांव के काली प्रसाद राउत के घर पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए देसी पिस्तौल को निकालकर जान मारने का प्रयास किया. इस दौरान काली प्रसाद के परिवार वालों ने आरोपित युवक कुंदन राव से देसी पिस्तौल को छीनकर पुलिस को सूचना दी. इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और देसी पिस्तौल को जब्त कर थाना लाया. वहीं आरोपित युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. मामले की काली प्रसाद राउत के आवेदन पर कुंदन राव पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कराया गया. उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि आरोपित युवक के साथ जमीन विवाद चल रहा है. देर रात को जान मारने की नीयत से देसी कट्टा को लेकर मेरे घर पर आकर गाली-गलौज कर रहे थे. वही परिजनों के मदद से पिस्तौल छीनकर पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. हाइलाइट्स रिखिया थाना क्षेत्र के ऊपर बैहंगा गांव में हुई घटना परिवार के लोगाें ने पिस्तौल छीन कर पुलिस को सौंपा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है