38- प्रतिनिधि, अररियाअररिया कॉलेज के चार छात्रों का ओडिसा में आयोजित होने वाले इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक मीट में खेलने के लिए चयन किया गया है. अररिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि चार छात्र खिलाड़ियों में शामिल समीर कुमार, इंद्राणी कुमारी, रविशंकर सिंह व रवींद्र हांसदा को 25 से 28 दिसंबर तक ओडिसा में आयोजित एथलेटिक में चयन किया गया है. यह अररिया कॉलेज के लिए गौरव का क्षण है. वहीं कॉलेज के खेल पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं कामना करता हूं कि खेल के प्रति उनका लगाव उन्हें उपलब्धि व कल्याण की नयी ऊंचाइयों की ओर ले जायेगा.
————मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल
पलासी. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में गुरुवार को आपसी विवाद में महिला सहित आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में कोढ़ैली गांव की राजो देवी, रजनी देवी, शंकर मंडल, अरुण मंडल, छपनियां के नारायण मंडल व अनिल कुमार मंडल शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सीएचसी पलासी कराया गया. मौके पर मौजूद चिकित्सक ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल फिलहाल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है ————————सड़क दुर्घटना में महिला घायल
पलासी. प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गयी. घायल साबिया प्रवीण को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि घायल महिला खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है