20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पंचायत की सामान्य मासिक बोर्ड की बैठक में नगर के विकास का तैयार किया गया खाका

बर्मा सेल तिनकोनवा के सौंदर्यीकरण पर विचार किया गया

वीरपुर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में मुख्य पार्षद सुशील कुमार की अध्यक्षता और ईओ मयंक कुमार व उप मुख्य पार्षद रीमा दास की मौजूदगी में गुरुवार को सामान्य मासिक बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. बैठक में गत बैठक की संपुष्टि पर विचार किया गया. गोल चौक सौंदर्यीकरण कार्य का स्टीमेट की राशि में वृद्धि पर विचार किया गया. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत प्रवेश द्वार पर वेलकम गेट लगाने पर विचार किया गया. वहीं वर्तमान में कार्यरत एनजीओ के द्वारा सफाई कर्मियों का ईपीएफ प्रत्येक माह जमा करने पर विचार किया गया. नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 09 में शिव मंदिर तिनकोनवा और बर्मा सेल तिनकोनवा के सौंदर्यीकरण पर विचार किया गया. इसी वार्ड अंतर्गत बालेश्वर सिंह के जमीन में आरती साह के जमीन से सागर के घर के सामने होते हुए बैद्यनाथ भिंडवार के जमीन तक सडक एवं नाला निर्माण कार्य पर विचार किया गया. वार्ड नंबर 04 में जनता मेडिकल के सामने कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा का अनावरण एवं सौंदर्यीकरण पर विचार किया गया. वार्ड नंबर 08 में नाले के टूटे हुए ढक्कन एवं सडक की मरम्मति के भुगतान पर विचार किया गया. इसी वार्ड के मस्जिद रोड से अशोक ठाकुर के घर तक सडक में मिट्टी भराई एवं ईंट सोलिंग का कार्य करने पर विचार किया गया. वार्ड नंबर 02 में बोर्ड आईबी से लेकर रामबालक मण्डल के घर तक सडक मरम्मति कार्य पर विचार किया गया. वार्ड नंबर 06 स्थित ततमा टोला रोड में असर्फी दास के घर से पश्चिम नहर तक समेत वार्ड नबर 13 में भी कई सडक और नाला के निर्माण और निविदा पर विचार किया गया. पूछे जाने पर मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने बताया कि सामान्य बोर्ड की बैठक में विभिन्न एजेंडे पर चर्चा हुई. जिसमें सबसे प्रमुख नगर क्षेत्र में प्रवेश द्वार पर वेलकम गेट लगाने और सफाई कर्मियों को पूर्व के ईपीएफ के भुगतान पर चर्चा हुई. इसके अलावे नगर के विकास कार्य पर सहमति बनी है. बैठक में स्वच्छता पदाधिकारी ज्योति कुमारी, संगीता देवी, रत्नेश कुमार, आलोक कर्ण, सुधीरा देवी, कौशल्या देवी, साधना सिंह, कमल सिंह, अंजलि प्रिया पटेल, रणजीत सिंह, ललिता मिश्रा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें