बोधगया. बोधगया थाना इलाके के काली मंदिर के समीप मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर रात दो बाइकों में हुई आमने-सामने टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मरनेवाले युवक की पहचान चाकंद थाना इलाके के भिखनपुर गांव के रहनेवाले राकेश कुमार दुबे के रूप में की गयी है. आसपास के लोगों के अनुसार बाएं तरफ सड़क खराब रहने के कारण घटना हुई है. दोनों बाइक आमने-सामने तेज गति से आ रही थी. इसी बीच जोरदार टक्कर हुई थी. तीनों घायल युवकों को मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में रेफर किया गया है. जहां से एक युवक की स्थिति गंभीर रहने के कारण पटना रेफर किया गया है. घायलों में बोधगया थाना क्षेत्र के मोचारिम निवासी साजन कुमार, राकेश कुमार व विद्यानंद कुमार शामिल हैं. इस घटना के बाद बोधगया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल में दाखिला कराया. जानकारी के अनुसार मृतक राकेश कुमार दूबे बोधगया में रहकर टूरिस्ट वाहन चलाता था. अपने काम से छुट्टी के बाद वह ससुराल नेवतापुर जा रहा था. इसी दौरान सड़क दुर्घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है