11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद कार्यालय में भाजपा ने मनाया वीर बाल दिवस

प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.

: गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को किया याद हजारीबाग. शहर के झंडा चौक स्थित सांसद मनीष जायसवाल के कार्यालय में गुरुवार की शाम भाजपा ने वीर बाल दिवस मनाया. इसमें गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को याद किया गया. अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की. गुरु गोविंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा ज़ोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत गाथा की विस्तृत चर्चा की गयी. सरदार रोशन सिंह ने वीर बाल दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला. सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व यह घोषणा की थी कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को याद कर 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस आयोजित किया जायेगा. प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. वर्तमान युवा पीढ़ी के लिए यह शहादत प्रेरणा है. प्रदेश प्रभारी पवन कुमार साहू ने कहा कि ऐसी शहादत की गाथाओं को पाठ्य पुस्तकों में शामिल कर भावी पीढ़ी को जागरूक करना चाहिए. सिख समाज के डॉ एपी सिंह सहित भाजपा नेता हरीश श्रीवास्तव, अशोक यादव ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुदेश चंद्रवंशी ने किया. मौके पर कई भाजपा नेता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें