इचाक. देवकुली पंचायत अंतर्गत लुंदरू गांव के बक्शीडीह टोला निवासी 35 वर्षीय विनय कुमार दास (पिता जवाहर रविदास) की अपराधियों ने गोली मार कर पटना में हत्या कर दी. घटना 25 दिसंबर की रात करीब 10 बजे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के समीप घटी. घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पटना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. गुरुवार की देर शाम परिजन शव लेकर पैतृक गांव बक्शीडीह गांव पहुंचे. शव के गांव पहुंचते ही पत्नी संगीता देवी, पुत्र दीपांशु (नौ), प्रियांशु (छह), माता-पिता एवं परिजनों की चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया. विनय कुमार दास 10 वर्षों से पटना में एंबुलेंस चलाता था. उसे किसने और क्याें गोली मारी, इसका पता नहीं चल पाया है.
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल. रेफर
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. गुरुवार को हादसे में बेड़ोकला निवासी सुमंती कुमारी 33 वर्ष पति सत्यनारायण गुप्ता तथा बुधवार 25 दिसंबर को दूसरी घटना में ऊपरी बस्ती बोकारो निवासी सिंधबाद अंसारी 30 वर्ष पिता इलियास अंसारी, नूरैशा खातून 25 वर्ष पति सकुर अंसारी घायल हो गईं. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है