14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘दूरी चाहे जितनी भी हो’, शिखर धवन ने बेटे जोरावर के जन्मदिन पर किया भावुक पोस्ट

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने बेटे जोरावर को जन्मदिन की बधाई देने के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा है. धवन तलाक के बाद दो साल से अधिक समय से अपने बेटे से नहीं मिले हैं.

Shikhar Dhawan: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने क्रिकेट की दुनिया में खूब नाम कमाया, लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी निजी जिंदगी काफी मुश्किलों भरी रही है. अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से अलग होने के बाद धवन पिछले दो सालों से अपने बेटे जोरावर से व्यक्तिगत रूप से नहीं मिल पाए हैं. गुरुवार को जोरावर 10 साल का हो गया और भावुक धवन अपने बेटे के लिए एक दिल छू लेने वाली पोस्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए. धवन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “दूरी चाहे जितनी भी हो, भले ही हम पहले की तरह जुड़ न पाएं, तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगे. तुम्हें प्यार और खुशी से भरे एक साल की शुभकामनाएं, जोरा बेटा!”

धवन के नाम 10000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन

2010 में भारत के लिए पदार्पण करने वाले शिखर धवन अपने पीछे कई उपलब्धियां छोड़ गए हैं. उन्होंने सभी प्रारूपों में 10,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं, जिसमें 44.11 की शानदार औसत और 91.35 की स्ट्राइक रेट से 6793 वनडे रन शामिल हैं. 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका टेस्ट डेब्यू यादगार रहा. उन्होंने 85 गेंदों में शतक बनाया था. यह किसी डेब्यूटेंट द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक है.

यह भी पढ़ें..

Shikhar Dhawan ने इंटरनेट पर क्यों मांगी मदद, ‘गब्बर’ के हेल्थ को लेकर फैंस परेशान

Shikhar Dhawan: संन्यास के बाद भी छाया रहेगा ‘गब्बर’ का खौफ, इस लीग में कहर बरपाएंगे धवन

डेब्यू मैच में धवन ने जड़े थे 187 रन

अपने डेब्यू मैच में धवन ने 187 रनों की शानदार पारी खेली. टी20 आई में धवन ने 126.36 की स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए हैं. धवन की वनडे क्षमता, खास तौर पर भारत की 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीत के दौरान, सामने आई. जहां उन्होंने 363 रन बनाकर गोल्डन बैट पुरस्कार जीता. आईपीएल में भी उन्होंने निरंतरता बनाए रखते हुए खूब चमक बिखेरी. वे 6,769 रन बनाकर टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

2004 में अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

34 टेस्ट मैचों में धवन ने 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए है और 68 टी-20 मैचों में 126.36 की स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाए हैं. धवन ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया है. वह कोहली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 222 मैचों में 127.14 की स्ट्राइक रेट से 6769 रन बनाए हैं. वह 2004 में अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें