संवाददाता, दुमका राष्ट्रीयकृत 12 बैंकों में से एक पंजाब एंड सिंध बैंक ने कोलकाता जोन में देश की 1584वीं राज्य की 20 वीं शाखा दुमका में खुल गयी है. कोर्ट कंपाउंड में महाराजा काॅम्प्लेक्स में उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने शुभारंभ किया. उन्होंने दुमकावासियों को बेहतर बैंकिंग सेवा प्रदान करने व इस इलाके के विकास में सहभागी बनने की शुभकामना दी. जोनल चेयरमैन समिंदर सिंह ने पंजाब एंड सिंध बैंक के नाम दर्ज उपलब्धियों की चर्चा की. बेहतर सुविधा देने का विश्वास दिलाया. कहा कि बैंक की स्थापना 116 साल पहले 1908 में हुई थी. खासियत यह रही कि यह शुरू से राष्ट्रीयकृत बैंक रहा और कभी मर्ज नहीं हुआ. रविवार के दिन भी ऋण संबंधित कार्य ऑनलाइन उपलब्ध होंगे. ग्राहकों को कम ब्याज दर पर विभिन्न ऋण सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे वे अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा कर सकेंगे. बैंक विभिन्न प्रकार के आकर्षक बचत और चालू खाता विकल्प प्रदान करता है, जो ग्राहकों की बचत को बढ़ावा देंगे. मोबाइल ऐप के माध्यम से ग्राहक खाते की जानकारी, फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान और अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. मौके पर ब्रांच मैनेजर लोकेश कुमार, व्यवसायी पंकज कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है