20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारी ने नहीं उठाया फोन, विधायक पहुंची, दिया अल्टीमेटम

जेम्को में बन रहे कांबी मिल प्लांट में कार्यरत ठेका कंपनी एईराइस के कर्मचारी गुरुवार को फाइनल सेंटलमेंट दिलाने की मांग को लेकर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक पूर्णिमा साहू के पास पहुंचे थे.

जेम्को में बन रहे कांबी मिल प्लांट में कार्यरत ठेका कर्मियों को नहीं दिया सेटलमेंट बकाया वेतन भुगतान के लिए तीन दिन का दिया समय, कर्मियों ने किया प्रदर्शन वरीय संवाददाता जमशेदपुर . जेम्को में बन रहे कांबी मिल प्लांट में कार्यरत ठेका कंपनी “इनसाइडर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड” के कर्मचारी गुरुवार को फाइनल सेटलमेंट दिलाने की मांग को लेकर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू के पास पहुंचे थे. ठेका कर्मचारियों से पूरी जानकारी लेने के बाद जब विधायक पूर्णिमा साहू ने कंपनी के तीन अधिकारियों को फोन किया ,लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. जिसके बाद विधायक खुद जेम्को कंपनी पहुंच गयी. अधिकारियों की मांगों को तीन दिन के अंदर समाप्त करने का अल्टीमेटम दिया. इससे पूर्व ठेका कंपनी के कर्मचारियों ने फाइनल सेटलमेंट राशि न मिलने पर कंपनी गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. ठेका कर्मचारियों का आरोप था कि कंपनी ने कई कर्मचारियों को सूरत भेजने का आदेश दिया है, लेकिन कई कर्मचारी वहां जाने के इच्छुक नहीं हैं. इसके बावजूद कंपनी इन कर्मचारियों को फाइनल सेटलमेंट की राशि नहीं दे रही है. कर्मचारियों को गेटपास ब्लॉक करने की धमकी दी जाती है. विधायक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कंपनी के एजीएम अमित से फोन पर बात करने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं उठाया गया. इसके बाद विधायक खुद ही जेम्को कांबी मिल प्लांट में पहुंचीं और वहां प्रबंधन से मुलाकात की. प्रबंधन के साथ बैठक के बाद, विधायक पूर्णिमा साहू ने बताया कि कंपनी ने तीन दिनों का समय लिया है. पूर्णिमा ने कहा कि प्रबंधन ने तय समय के अंदर कर्मचारियों को भुगतान करने और सभी समस्याओं का समाधान निकालने की बात कहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें