15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीपीडीपी योजनाओं के चयन को लेकर की चर्चा

पंचायती राज विभाग के निर्देश पर प्रखंड के सेवा पंचायत भवन में पंचायत सचिव मनोज कुमार सिंह की देखरेख व पंचायत के मुखिया रामाशीष साह की अध्यक्षता में जीपीडीपी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर ग्राम सभा की गयी.

गिद्धौर. पंचायती राज विभाग के निर्देश पर प्रखंड के सेवा पंचायत भवन में पंचायत सचिव मनोज कुमार सिंह की देखरेख व पंचायत के मुखिया रामाशीष साह की अध्यक्षता में जीपीडीपी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर ग्राम सभा की गयी. इस अवसर पर पीपीसी पीपुल प्लान एक्शन के तहत 2025-26 के लिए पंचायत विकास योजना जीपीडीपी तैयार करने एवं ई ग्राम स्वराज योजनाओं से जुड़े डेटा को पोर्टल पर प्रविष्टि करने को लेकर ग्राम सभा में विशेष रूप से चर्चा की गयी. उक्त ग्रामसभा में पंचायत के संबंधित क्षेत्र के वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों ने मुख्य रूप से भाग लिया. बैठक में मौजूद पंचायत सचिव मनोज कुमार सिंह ने क्षेत्र के संबंधित वार्ड सदस्यों को बताया कि जीपीडीपी के तहत प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन किया जायेगा. वहीं बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुखिया रामाशीष साह ने कहा कि पंचायत में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर संधारित करवाना हमारी प्राथमिकता है. ग्राम सभा के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2025-26 में होने वाले कार्य योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जा रहा है. उसके बाद इन सभी योजनाओं को ई ग्राम स्वराज पोर्टल में एंट्री करवा उनके संधारण का प्रयास किया जायेगा. इस ग्राम सभा में जीपीडीपी को लेकर सभी वार्डों से महत्वाकांक्षी योजनाओं का चयन किया गया है. ताकि सरकार के लक्ष्य के अनुसार विकास से जुड़े कार्य योजनाओं को धरातल पर संधारित किया जा सके. इस मौके पर सभा में पंचायत सचिव मनोज सिंह डेटा ऑपरेटर राखी कुमारी, वार्ड सदस्य चंदन कुमार, ममता देवी, हेमंती देवी, पर्यवेक्षक शुभाष कुमार, बलिया मांझी, धोबी पंडित के अलावे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें