वरीय संवाददाता, भागलपुर
पश्चिमी विक्षोभ के असर से हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी व बारिश का दौर फिर से शुरू होगा. इससे ठंड का असर बढ़ेगा. 28-29 दिसंबर से उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करने की संभावना है. इससे पछिया हवा के तापमान में कमी आयेगी. बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने वर्षा का पूर्वानुमान लगाया है. एक चक्रवाती सिस्टम पूर्वी बांग्लादेश और उत्तरी पंजाब के आसपास बना है. इस दौरान निचले वायुमंडल में पूर्वी एवं पश्चिमी हवाओं के मिश्रण होने से बिहार राज्य के मौसम में परिवर्तन होने की संभावना है. इस अवधि में दक्षिण बिहार के अधिकांश भागों के कुछ स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा व वज्रपात की भी संभावना है. आसमान में बादल छाये रहेंगे.
दिन में धूप व रात में शीतलहर का असर : गुरुवार को जिले का मौसम शुष्क रहा. शाम से लेकर सुबह तक कड़ाके की ठंड रही. दिन में धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली. अधिकतम तापमान 24 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रहा. सुबह के समय हवा में नमी की मात्रा 90 प्रतिशत रहा. 2.8 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चली.
हवा की गुणवत्ता रही बहुत खराब : गुरुवार को शहर में वायु प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब रही. मायागंज व कचहरी चौक इलाके की अधिकतम वायु गुणवत्ता सूचकांक 346 तक पहुंच गया. प्रदूषित हवा में लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई.
किसानों को सलाह : किसान भाइयों को यह सलाह दी जाती है कि कटे व खुले स्थान में रखे फसल को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने की व्यवस्था करें. इस मौसम के फसलों पर प्रभाव तथा निवारण के उपाय से संबंधित जानकारी भारत मौसम विभाग एवं राज्य के कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से जारी होने वाले कृषि-परामर्शदात्री बुलेटिन का अनुसरण कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है