रानीगंज.
इसीएल की लगातार अनदेखी का आरोप लगाते हुए रानीगंज के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के ग्रामीणों ने गुरुवार को बांसड़ा सी पिट कोलियरी का उत्पादन घंटों बंद करा दिया. ग्रामीण विश्वजीत मंडल ने बताया कि खदान से निकलने वाले पानी ने लगभग 250 बीघे की कृषि योग्य भूमि को डुबा दिया है, जिससे 50 से 60 परिवारों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उनका आरोप है कि इसीएल ने लंबे समय से उन जमीनों का अधिग्रहण नहीं किया है, जिसके कारण उनकी आजीविका प्रभावित हो रही है. बार-बार किये गये अनुरोधों के बावजूद इसीएल प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. निराश होकर ग्रामीणों ने मंगलवार को कोयला खदान में उत्पादन ठप करा दिया. कोयला खदान के मैनेजर, एजेंट कार्यालय के सामने ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. स्थानीय प्रबंधन द्वारा घंटों कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए इसीएल के सुरक्षा गार्ड और सीआइएसएफ के जवानों की तैनाती की गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसीएल प्रशासन उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रहा है और वर्षो से केवल उन्हें आश्वासन दिया जा रहा है. वहीं इस विषय में स्थानीय प्रबंधन का कहना है कि मामला हेडक्वार्टर में भेजा गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्गा पूजा से पहले भी उन्होंने इसीएल प्रशासन से समस्या के समाधान का अनुरोध किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब वे इस मुद्दे पर दृढ़ हैं और जब तक उनका स्थायी समाधान नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रखेंगे.हालांकि लगभग चार घंटों के बाद स्थानीय कोलियरी के अधिकारी द्वारा इस संबंध में उनके साथ बैठक कर समाधान करने का आश्वासन दिये जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ और उत्पादन चालू हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है