बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान में राज्य सड़क से बालू ,पत्थर ,कोयला आदि के वाहनों के साथ अन्य माल ढुलाई करनेवाली गाड़ियों से राज्य सरकार टोल टैक्स वसूलेगी. इस बाबत जिले में सीमावर्ती जिलों से लगी सड़कों पर टोल प्लाजा बनाया जा रहा है. जिला प्रशासन के सूत्रों की मानें, तो बर्दवान आरामबाग बांकुड़ा मोड़ पर टोल प्लाजा, कटवा-कालना सड़क पर टोल प्लाजा, मंतेश्वर दाईहाट सड़क पर मंतेश्वर के पास टोलप्लाजा तथा कटवा के पास काशीराम सेतु पर टोल प्लाजा बनाया जायेगा. इससे पहले जिले में केवल 19 नंबर हाइवे पर पालसीट के पास टोल प्लाजा मौजूद था. पर अब राज्य सड़कों पर भी टोल प्लाजा बनाया जा रहा है. इस योजना पर कुल सात करोड़ 37 लाख रुपये खर्च आयेगा. टोल प्लाजा बनाये जाने की सूचना के प्रकाश में आने के बाद से जिले में आने और जानेवाले वाहनों के मालिकों व चालकों में खलबली मच गयी है. पूर्व बर्दवान जिले से पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा, बीरभूम, हुगली व नदिया आदि जिले लगे हुए हैं. ऐसे में जिले में भी राज्य सड़कों पर टोल प्लाजा तैयार हो जाने से वाहनों के मालिकों पर अतिरिक्त खर्च पड़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है