सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा के गांव सोगड़ा पेठियारटोली में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें विधायक के साथ डीसी अजय कुमार सिंह, एसपी सौरभ कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी शामिल होकर क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास से मनाया. मौके पर पुरोहितों की उपस्थिति में मिस्सा पूजा की गयी. विधायक और उनकी धर्मपत्नी सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने सभी को संता क्लॉज की टोपी पहना कर स्वागत किया. विधायक ने कहा कि क्रिसमस पर्व आपसी, प्रेम, भाईचारा व शांति का संदेश देता है. मौके पर गरीबों व असहायों की मदद करें. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, सीएस डॉ रामदेव पासवान, एसडीपीओ बैजू उरांव, एनडीसी सह बीडीओ समीर रौनियार खलखो, डीएसपी, सीओ इम्तियाज अहमद समेत अधिकारी, जनप्रतिनिधि समेत कांग्रेसी नेता उपस्थित थे. डीसी अजय कुमार सिंह ने कहा कि क्रिसमस हमें आपसी प्रेम का संदेश देता है. हम अपने-अपने ईश्वर को पूर्ण विश्वास व पूरी शक्ति से प्यार करें. सभी धर्मों के ईश्वर की आज्ञा है कि अपने पड़ोसी को भी अपने घर के सदस्य की तरह प्यार करे. एसपी सौरभ कुमार ने कहा कि क्रिसमस के मौके पर हम सभी लोगों में प्रेम व शांति का संदेश बांटे. आपस में मिल-जुल कर रहें और समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने की दिशा में पहल करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है