25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों की मदद से सर्दी में जरूरतमंदों के बीच बांटे जायेंगे गर्म कपड़े

लोगों की मदद से सर्दी में जरूरतमंदों के बीच बांटे जायेंगे गर्म कपड़े

गढ़वा. बुधवार को कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम में आये व्यवसायियों से अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने चर्चा करते हुए कहा था कि हर वर्ष सर्दियों में जिले के कई संगठन अपने-अपने स्तर से जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े बांटते आ रहे हैं. ऐसे सकारात्मक प्रयासों से समाज की संवेदनशील और सौहार्दपूर्ण छवि बनती है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने प्रशासनिक- सामाजिक सहभागिता से एक सामूहिक पहल करने की अपील की थी. इस पर बैठक में मौजूद सभी व्यवसायियों की सहमति से सामूहिक अंशदान से ऐसा अभियान चलाने का निर्णय लिया. गया. अगले सप्ताह से प्रस्तावित इस मुहिम को ज्यादा समावेशी और प्रभावी बनाने के लिए एसडीओ ने अनुमंडल क्षेत्र के सक्षम व्यवसायियों के अलावा इच्छुक पदाधिकारियों, समाजसेवियों एवं सभी स्वैच्छिक गैर सरकारी संगठनों से भी अपील कर उन्हें एक मंच पर आकर जरूरतमंदों (विशेषकर एकाकी महिला-पुरुषों, अत्यंत निर्धन, खानाबदोश, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के बुजुर्गों और बच्चों आदि) के बीच गर्म कपड़े तथा गर्म टोपी, स्वेटरव मोजे पहुंचाने के लिए सामूहिक अभियान चलाने को कहा. बताया कि संजय कुमार ने जानकारी दी कि जिले में सक्रिय संगठनों जैसे लायंस क्लब, रोटरी क्लब, चेंबर ऑफ कॉमर्स, व्यापारिक संघों व मारवाड़ी युवा मंच जैसे तमाम सामाजिक संगठनों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे स्वैच्छिक रूप से इस नेक मुहिम का हिस्सा बनें. इसके अलावा सभी छोटे संगठन, निजी शैक्षिक संस्थान, सरकारी पदाधिकारी, कर्मचारी, व्यवसायी व व्यक्तिगत इच्छुक लोग भी गर्म वस्त्र दान कर सकते हैं. मुहिम से कैसे जुड़ें : संजय कुमार ने बताया कि इसके लिए अगले तीन चार दिनों में एक या अधिक नोडल केंद्र बनाने की योजना है. इच्छुक लोग गर्म टोपी, गरम मोजे, स्वेटर, शॉल आदि यथाशक्ति जमा करवा सकते है. बताया कि इस प्रकार सामूहिक सहयोग से जो गर्म कपड़ों का बैंक तैयार होगा, उसमें से गर्म कपड़े सहयोगी संगठनों की मदद से जरूरतमंदों (विशेषकर दूरस्थ इलाकों में) वितरित कराये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें