आरा.
बिहिया स्टेशन के पूरब साइड स्थित महथिन माई मंदिर समीप बुधवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गयी थी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. वहीं, घटना के कुछ देर बाद एक युवक की पहचान हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक तीयर थाना क्षेत्र के तीयर गांव वार्ड नंबर आठ निवासी मनोज शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार शर्मा है. वह पेशे से इलेक्ट्रिशियन था एवं हैदराबाद के सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. वहीं, रेल पुलिस अज्ञात दूसरे मृत युवक की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की देर शाम दोनों युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी, जिसके बाद वहां के स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना आरा रेल पुलिस को दी गयी थी. सूचना पाकर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को आरा रेल थाना ले आयी. इधर मृत रोहित कुमार के चाचा वशिष्ठ मुनि शर्मा ने बताया कि वह एक महीना पहले सिकंदराबाद से वापस गांव आया था. मंगलवार की दोपहर वह सिकंदराबाद जाने के लिए घर से निकला था. इसी बीच यह घटना घट गयी. बुधवार की देर शाम करीब आठ बजे जब उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो परिजनों ने मोबाइल पर उसका फोटो देख उसकी पहचान की. इसके बाद परिजन आरा स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाना पहुंचे, जिसके पश्चात पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृत रोहित कुमार शर्मा अपने दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां सोनी देवी व एक भाई सिकंदर शर्मा एवं एक बहन नीलम देवी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद में तक की मां सोनी देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है