बिहिया.
तियर थाना क्षेत्र कटाईबोझ व गंगाधर डिहरी गांव के बीच बांध पर पिछले माह हुई चाट दुकानदार श्याम बाबू साह की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने बक्सर जिला से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपित का नाम मुन्ना सिंह उर्फ मुन्ना यादव है, जो कि गंगाधर डिहरी गांव निवासी स्व. जीतन यादव का पुत्र है. मामले के संबंध में जगदीशपुर एसडीपीओ ने बताया कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग है. कहा कि गत् 19 नवंबर को गंगाधर डिहरी गांव निवासी गुप्तेश्वर साह के पुत्र श्याम बाबू साह की उस वक्त हत्या कर दी गयी थी, जब वह ठेला पर कटाईबोझ गांव से चाट बेचकर अपने घर लौट रहा था उसी दौरान कटाईबोझ गांव से कुछ दूरी पर नहर के पास सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या की घटना के बाद पुलिस की छानबीन में मामला प्रेम प्रसंग का निकला था. एसडीपीओ ने बताया कि श्याम बाबु साह की पत्नी शोभा देवी का गांव के ही युवक मुन्ना यादव के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका विरोध करने को लेकर उसकी हत्या कर दी गयी थी. पुलिस इस मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर पूर्व में ही जेल भेज चुकी है. जबकि हत्या की घटना को अंजाम देने वाला उसका प्रेम फरार चल रहा था. एसडीपीओ ने कहा कि हत्या का आरोपित बक्सर जिला के बगेन गोला थाना क्षेत्र के पोखरहां गांव में रहनेवाली अपनी बहन के घर में छुपा हुआ था, जिसे बुधवार को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है