23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: माइका लदा दो पिकअप वाहन जब्त

Giridih News: तिसरी प्रखंड अंतर्गत मंसाडीह ओपी क्षेत्र के तिसरो स्थित एसएसबी के जवानों ने बीते बुधवार की देर रात को अवैध रूप से माइका लदा डब्लूबी-53-ए-4312 और डब्लूबी-41-एफ-7556 नंबर की दो पिकअप वैन को जब्त कर मंसाडीह ओपी के थानेदार अंकित कुमार के सुपुर्द कर दिया.

पुलिस ने वन विभाग को पिकअप के पकड़े जाने की जानकारी दी और फिर वन विभाग की टीम प्रभारी वनपाल अभिमित राज के नेतृत्व में मंसाडीह ओपी पहुंची और जब्त माइका लदा दोनों पिकअप वेन को वन कार्यालय ले आया गया. अभिमित राज ने बताया कि तिसरी के कुछ माइका माफिया माइका की अवैध रूप से तस्करी कर रहे हैं जिसकी रोकथाम को लेकर वन विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. इस दौरान बुधवार को एसएसबी के टीम ने उक्त माइका लदा पिकअप वैन को ज़ब्त कर मंसाडीह ओपी के सुपुर्द कर दिया था जिसे वन विभाग लाया गया है. बता दें कि तिसरी प्रखंड में इन दिनों लगातार बेशकीमती माइका की धड़ल्ले से तस्करी की जा रही है और अवैध कार्य में तिसरी मुख्यालय के लगभग एक दर्जन से अधिक लोग दो टीम बनाकर कार्य कर रही है और वनक्षेत्र को हर तरह से क्षति तो पहुंचा ही रहा है. वहीं गरीब मजदूरों से कम क़ीमत पर मायका लेकर और उसकी तस्करी कर माफिया मोटी रकम कमाई कर मालामाल हो रहा है इस तरह से मजदूरों का भी भरपूर शोषण किया जा रहा है. इधर रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि किसी भी कीमत पर वनक्षेत्र को क्षति पहुंचाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा और इसके लिए वन विभाग द्वारा लगातार छापेमारी तो चल ही रही है. साथ ही साथ चिन्हित लोगों पर कठोर कार्यवाही की की जा रही है. उन्होंने कहा कि चाहे माइका हो, पत्थर हो या लकड़ी किसी भी हाल में वन क्षेत्र से कोई भी अवैध कार्य होने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब्त किए गए वाहनों में अवैध रूप से माइका की तस्करी करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है और शीघ्र ही वैसे लोगों पर वन विभाग कठोर कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें