23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News : ठेला में तोड़फोड़ व छिनतई का आरोपी गिरफ्तार

भुक्तभोगी ने अरगोड़ा थाना में दर्ज करायी थी प्राथमिकी

रांची. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के आनंदपुरी चौक के समीप झाल-मूढ़ी के ठेला में तोड़फोड़ व एक हजार की छिनतई के मामले में पुलिस ने आरोपी रितिक यादव को गिरफ्तार किया है. यह आनंदपुरी चौक के समीप हरमू परसा अपार्टमेंट के पीछे रहता है. मामले में सन्नी कुमार ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. कहा था कि शराब के नशे में रितिक यादव ने उक्त घटना को अंजाम दिया था. बालू ट्रक के धक्के से घायल व्यक्ति की मौत रांची. कांके रोड भीठा बस्ती निवासी रघु टोप्पो (58 वर्ष) की स्कूटी में कुछ दिन पहले बालू ट्रक (जेएच01बीजी-9720) ने धक्का मार दिया था. जिसके बाद घायल रघु टोप्पो को बरियातू स्थित हेल्थ प्वाइंट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के क्रम में 25 दिसंबर को उनकी मौत हो गयी. उनके परिजनों के बयान पर उक्त बालू ट्रक के चालक पर तेज व लापरवाही से वाहन चला कर धक्का मारने की प्राथमिकी गोंदा थाना में दर्ज करायी गयी है. इलाज में देरी व लापरवाही का आरोप रांची. रिम्स में इलाजरत रश्मि ने इलाज में देरी और लापरवाही का आरोप लगाया है. निदेशक को लिखित शिकायत में रश्मि ने बताया कि वह फिलहाल मेडिसिन ए-वन वार्ड में भर्ती है, लेकिन सही से इलाज नहीं किया जा रहा है. मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें