26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : दुर्गंध फैलने से ग्रामीणों ने केजी स्पिरिट के खिलाफ प्रदर्शन

Dhanbad News : दुर्गंध फैलने से ग्रामीणों ने केजी स्पिरिट के खिलाफ प्रदर्शन

Dhanbad News : परासी स्थित केजी स्पिरिट एलएलपी फैक्ट्री से बुधवार रात एकाएक दुर्गंध फैलने के खिलाफ गुरुवार को ग्रामीण एकजुट हो गये. गांव से लेकर फैक्ट्री तक विरोध मार्च निकाला और फैक्ट्री गेट के सामने धरना दिया. खबर सुनकर सीओ धर्मेंद्र कुमार दुबे एवं थाना प्रभारी रुस्तम अली पहुंचे और आंदोलनकारी से बात की. सीओ ने कहा कि वह इस मामले की प्रदूषण विभाग से जांच करायेंगे, यदि दुर्गंध फैलेगी और लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा तो कार्रवाई की जायेगी. यदि दुर्गंध नहीं फैलेगी तो किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. जेएलकेएम नेता अखलाक अंसारी, पूर्व जिप सदस्य दिल मोहम्मद, अब्दुल मन्नान, सोहराब अंसारी आदि ने कहा कि रात की दुर्गंध नुकसानदेह थी. इससे कई बच्चों को उल्टी भी हुई. कार्यक्रम में मुखिया मेराजुद्दीन अंसारी व धनंजय गोप, फिरोज अंसारी, मंटू पटवार, इस्लाम अंसारी, अब्दुल जब्बार, तारीक अनवर, आशुतोष बनर्जी, अजहर अंसारी आदि ने संबोधित किया. इस संबंध में फैक्ट्री के जीएम राकेश मिश्रा ने बताया कि फैक्ट्री से किसी तरह की बदबू नहीं निकली है. बदबू जहरीली होती तो सर्वप्रथम इसकी चपेट में कर्मचारी आते, ऐसा नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें