17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : कथारा वाशरी में ठेका सप्लाई मजदूरों ने किया प्रदर्शन

Bokaro News : पीओ विजय कुमार से मिलकर उन्हें मजदूरों की मांगों से अवगत कराया

Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा वाशरी परियोजना में ठेका सप्लाई मजदूरों ने रोजगार सहित कई मांगों को लेकर असंगठित मजदूर कांग्रेस (इंटक) के बैनर तले गुरुवार को परियोजना वन फाइव कार्यालय परिसर में प्रदर्शन किया. इंटक नेता इसराफिल अंसारी उर्फ बबनी, संतोष कुमार आस एवं मुर्शीद अंसारी ने कहा कि गत कई वर्षों से कथारा वाशरी में 117 एवं स्वांग वाशरी में 42 ठेका सप्लाई मजदूर उत्पादन से जुड़े विभिन्न सेक्शनों में कार्यरत थे, जिनका पांच माह का वेतन भी बकाया है. उक्त मजदूरों ने जब बकाया राशि भुगतान का आवाज बुलंद की तो तत्कालीन क्षेत्र के जीएम बीके सिंह ने स्थानीय प्रबंधन को मौखिक आदेश देकर गत 25 नवंबर 2016 से उन्हें काम से बैठा दिया. बाद में मजदूर पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, वर्तमान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो आदि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन करते रहे एवं प्रबंधन के साथ वार्ता भी हुई, लेकिन प्रबंधन द्वारा हमेशा टालमटोल की नीति अपनाता रहा. मजदूरों की मांगों को लेकर सीसीएल सीएमडी, डीपी सहित अन्य उच्च अधिकारियों से भी वार्ता की गयी तो यहां क्षेत्रीय स्तर का मामला बताकर क्षेत्रीय प्रबंधन से निबटने की बात कही गयी. कहा कि कथारा वाशरी में नयी वाशरी बनने जा रही है. यहां मजदूरों को रोजगार में प्राथमिकता मिले. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने पीओ विजय कुमार से मिलकर उन्हें मजदूरों की मांगों से अवगत कराया. पीओ द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधन के पास प्रपोजल भेजकर मांगों पर पहल करवाने का आश्वासन दिया गया. आगामी 27 दिसंबर को इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा गया कि प्रबंधन द्वारा 15 दिनों के अंदर मजदूरों की मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की गयी तो संगठन द्वारा तीव्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर कौशर अंसारी, बीरेंद्र कुमार, हसमत अंसारी, रवि कुमार, शमशेर आलम, गिरीश्वर मांझी, चंद्रदेव मांझी सहित कई मजदूर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें