मृतका के मायकेवालों की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई
संवाददाता, कोलकाता
दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत के बाद मायके वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए उसके पति व ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार किया है. मृतका की शिनाख्त सीता मंडल के रूप में हुई है. सूत्रों के अनुसार, एक महीने पहले सोनारपुर क्षेत्र की निवासी सीता का विवाह कालिकापुर के मुड़ोगाछी निवासी अरूप नस्कर के साथ हुआ था. अरूप कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स इलाके में चमड़े के एक कारखाना में काम करता है. मृतका के पिता ने बताया कि गत मंगलवार की रात को उनकी बात बेटी से हुई थी. उनका आरोप है कि विवाह के बाद से ही बेटी पर उसके ससुरालवाले अत्याचार करते थे. बुधवार की सुबह बेटी को कई बार फोन किया गया, लेकिन बात नहीं हो पायी. बाद में ससुराल वालों ने फोन पर बताया कि उसकी मौत हो गयी है. उन्होंने सीता की हत्या की आशंका जताते हुए उसके पति अरूप, ससुर प्रणव, भसुर स्वरूप और जेठानी पूजा नस्कर के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले से जुड़े हर पहलुओं का पता लगाने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है