मिलेगी सौगात. 90 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा स्काइवॉक
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य सचिवालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महानगर स्थित ऐतिहासिक कालीघाट मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए राज्य सरकार की ओर से स्काइवॉक का निर्माण किया जा रहा है, जो लगभग पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पांच-छह फरवरी, 2025 को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) का आयोजन किया जायेगा और इसके पहले ही फरवरी के प्रथम सप्ताह में कालीघाट स्काइवॉक का उद्घाटन किया जायेगा. गौरतलब है कि कालीघाट स्काइवाॅक का निर्माण कार्य अक्तूबर 2021 में शुरू हुआ था और तब डेढ़ साल के अंदर काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन समय के साथ योजना के पूरा होने की समय सीमा भी बढ़ती गयी.गुरुवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि स्काइवॉक का निर्माण कार्य अब पूरा होने को है. गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोलकाता नगर निगम के करीब 10 अधिकारियों के साथ एक संचालन समिति का गठन किया गया था, जिसकी देखरेख में स्काइवॉक का काम चल रहा है. स्काइवॉक लगभग 450 मीटर लंबा और 10.5 मीटर चौड़ा है. इसके लिए 77 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था, लेकिन योजना में देरी होने के कारण लागत बढ़कर 90 करोड़ रुपये हो गयी है.
दमकल विभाग में 264 नये पदों का सृजन
वहीं, गुरुवार को मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य के दमकल विभाग में नयी नियुक्तियों को मंजूरी दी गयी. बताया गया है कि अग्निशमन विभाग में नियुक्ति के लिए 264 नये पदों का सृजन किया गया है. आने वाले कुछ दिनों में राज्य भर में और छह नये दमकल केंद्र खोले जायेंगे और उन फायर स्टेशनों पर विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए यह मंजूरी दी गयी है. बताया गया है कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में विभाग में और 75 दमकल इंजनों को जोड़ा जायेगा. वहीं, राज्य में अभी 164 फायर स्टेशन हैं, जिसे राज्य सरकार ने बढ़ा कर 200 करने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही जंगीपुर और पूर्व बर्दवान फायर स्टेशन सहित राज्य के छह स्थानों पर नये दमकल केंद्र बनाये गये हैं, जिसका जल्द उद्घाटन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है