25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : 22 अप्रैल 2008 को बोकारो आए थे डॉ. मनमोहन सिंह

Bokaro News : बीएसएल के विस्तार व आधुनिकीकरण का किया था उद्घाटन

Bokaro News : सुनील तिवारी, बोकारो.

तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने 22 अप्रैल 2008 को लाइब्रेरी मैदान सेक्टर 05 में बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के 11,000 करोड़ रुपये के आधुनिकीकरण और विस्तार परियोजना की आधारशिला रखी. कार्यक्रम में बोकारो स्टील सिटी के 10,000 लोगों की भीड़ उमड़ी थी. डॉ. मनमोहन ने चार स्टीलमैन की एक स्मारक का भी अनावरण किया, जिसमें वे एक खुली किताब के ऊपर सेल के प्रसिद्ध प्रतीक को उठाए हुए हैं, जो बीएसएल के जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है.

बीएसएल के आधुनिकीकरण और विस्तार कार्यक्रम से संयंत्र की हॉट मेटल उत्पादन क्षमता 4.585 एमटीपीए से बढ़कर 7.44 एमटीपीए, कच्चे इस्पात की क्षमता 4.36 एमटीपीए से बढ़कर 7 एमटीपीए और विक्रेय इस्पात की क्षमता 3.78 एमटीपीए से बढ़कर 6.53 एमटीपीए हो गई. इसमें 3.8 एमटीपीए की नयी स्टील मेल्टिंग शॉप और 1.8 एमटीपीए की नयी कोल्ड रोलिंग मिल के लिए ग्रीनफील्ड परियोजनाएं शामिल थी. इसके अलावा, कोक ओवन, सिंटर प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस, स्टील मेल्टिंग शॉप-II, हॉट स्ट्रिप मिल और कोल्ड रोलिंग मिल में मौजूदा सुविधाओं का आधुनिकीकरण हुआ.

बोकारो को आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताया था :

प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यक्रम के तहत बोकारो जिले के 10 गांवों के विद्युतीकरण का भी उद्घाटन किया था और दो गांवों ओबरा और पोरदाग में बिजली आपूर्ति शुरू करने के लिए बटन दबाया था. इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन ने राष्ट्र निर्माण में सेल के योगदान की सराहना की थी. उन्होंने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा बोकारो को दिए गए आधुनिक भारत के मंदिर के विशेषण को याद किया और बोकारो को आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताया था.

डॉ. मनमोहन सिंह के साथ मंच पर ये थे उपस्थित :

डॉ. मनमोहन के साथ इस ऐतिहासिक अवसर पर उस समय के झारखंड के राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी, राज्य के मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक और इस्पात मंत्री रामविलास पासवान, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुबोध कांत सहाय, केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, सांसद और यूपीए संचालन समिति (झारखंड) के अध्यक्ष शिबू सोरेन, इस्पात सचिव आरएस पांडेय, सेल के अध्यक्ष सुशील कुमार रूंगटा और सेल के बोकारो स्टील प्लांट के प्रबंध निदेशक वीके श्रीवास्तव मंच पर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें