Bihar News: अगर आप बिहार के सरकारी कर्मी हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.बिहार में सरकारी कर्मचारियों और पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लग सकती है. सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग में इसे लेकर हलचल तेज है. विभाग ने इसे लेकर निर्देश जारी किया है और बताया है कि बिहार में काम कर रहे सरकारी कर्मियों को किन कामों को हर हाल में समय रहते पूरा कर लेना होगा. जिन कर्मियों ने इसमें लापरवाही दिखाई उनके वेतन पर हर हाल में रोक लगा दी जाएगी. बिहार संवर्ग के आइएएस अफसरों, प्रतिनियुक्ति पर तैनात अधिकारियों के लिए भी यह निर्देश जारी हुआ है.
संपत्ति का ब्योरा देना है जरूरी
दरअसल, बिहार के सरकारी कर्मियों को अपनी चल-अचल संपत्ति और दायित्वों का ब्योरा जमा करना है. 15 फरवरी 2025 तक इसके लिए समय मिलेगा. 15 फरवरी तक इसका ब्योरा नहीं देने वाले पदाधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन भुगतान रोक दिया जाएगा. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर निर्देश जारी किया है. विभाग के वेबसाइट पर इसके लिए निर्धारित फॉर्मेट भी उपलब्ध करा दिया गया है.
ALSO READ: बिहार में पति ने पत्नी की मांग में पड़ोसी से डलवाया सिंदूर, अवैध संबंध के आरोप से दो परिवार हुआ तबाह
सामान्य प्रशासन विभाग ने पत्र जारी किया
बता दें कि सरकार हर साल अधिकारियों और कर्मचारियों से उनकी पूरी संपत्ति का ब्योरा मांगती है. इस बार भी सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसे लेकर पत्र जारी कर दिया गया है. विभाग की तरफ से सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, सभी विभागों के अध्यक्ष, प्रमंडलीय आयुक्त और तमाम डीएम को ये पत्र भेज दिया गया है.
किन्हें जमा करना होगा ब्योरा
राज्य सरकार के समूह क, ख और ग के सभी पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ-साथ राज्य सरकार के अधीन चल रहे तमाम उपक्रमों जैसे बोर्ड, निगम, पर्षद और सोसाइटी आदि के (समूह क,ख,ग) कर्मियों और अधिकारियों को इसमें शामिल किया गया है. बिहार संवर्ग के आइएएस अफसरों, राज्य में प्रतिनियुक्ति के आधार पर केंद्रीय सिविल सेवा और अन्य किसी सेवा के अधिकारियों को भी इसका विवरण देना होगा.